चार शातिर बदमाश गिरफ्तार,कर दिया था पुलिस की नाक में दम
1 min read

रायबरेली । कोतवाली क्षेत्र में चोरी लूट व टप्पे बाजी की घटना करके पुलिस के नाक में दम करने वाले चार शातिर लोगों को करहिया बाजार चौकी क्षेत्र से गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध तमंचा कारतूस नगदी व कार बरामद कर सभी को संबंधित धाराओं में पुलिस ने जेल भेज दिया। रविवार की बीती रात लगभग 11:00 बजे पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ व अपराध पर नियंत्रण लगाने के उद्देश्य प्रभारी निरीक्षक बृजेश राय पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे।
उसी बीच करहिया बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र के लखनपुर मोड़ के पास से मोहम्मद शोएब पुत्र मोहम्मद अख्तर निवासी अचलपुर कोतवाली प्रतापगढ़ शाहनवाज पुत्र मोहम्मद अख्तर निवासी बलीपुर भगवा चुंगी प्रतापगढ़ राम सिंह पुत्र राम सुंदर निवासी तारापुर थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ कबीर पटेल पुत्र अशोक पटेल निवासी झलवाड़ थाना रामपुर जनपद सतना मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है I
उनके पास से एक अदद 315 बोर तमंचा तथा दो कारतूस 49500 की नगदी समेत एक वैगन आर कार बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक बृजेश राय ने बताया कि पकड़े गए सभी अभियुक्त चोरी लूट टप्पे बाजी की घटना को अंजाम देते थे। इनके विरुद्ध कोतवाली सलोन, रायबरेली, प्रतापगढ़, अमेठी ,सुल्तानपुर, जौनपुर ,समेत अन्य कई थानों में मुकदमा दर्ज है। पकड़े गए सभी अभियुक्तों को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया।