तेज धमाके के साथ हुए विस्फोट में तीन घायल एसपी ने मौके का किया निरीक्षण
1 min readअमेठी I
जिले के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत विस्फोट की घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं I जिन्हें जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया I जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है I तीनों को रायबरेली के रेफर कर दिया गया है I मौके से बड़ी मात्रा में बारूद मिला है मिली जानकारी के अनुसार एसपी आवास से 1 किलोमीटर दूर चंदवा ताल के पास 3 युवक तालाब के किनारे बैठ कर बम बना रहे थे तभी उसमें जोरदार विस्फोट हो गया जिसमें तीनों घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल लेकर आए जहां एक की हालत अधिक गंभीर होने के कारण उन्हें रायबरेली के लिए रेफर कर दिया गया I
अमेठी के पुलिस अधीक्षक के आवाज से करीब 1 किलोमीटर दूर पूरे शुक्लन गांव के चंदवा ताल के पास शनिवार की दोपहर 3:00 बजे के करीब तेज धमाके के साथ विस्फोट हुआ आसपास पशुओं को चरा रहे युवकों ने धमाके की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे तो देखा तीन लोग घायल होकर जमीन पर तड़प रहे थे ,तब उन्होंने उन्हें लेकर इलाज के लिए भागना शुरू किया I इसी बीच उन्हीं में से एक ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंच कर एंबुलेंस की सहायता से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया घायल युवकों की पहचान सुरजीत उर्फ बादल पुत्र राम सुमेर, शत्रोहन पुत्र गंगाराम तथा अर्जुन पुत्र राम अवध निवासी गण पूरे शुक्लन के रूप में हुई है I जिसमें सुरजीत उर्फ बादल के चेहरे पर गम्भीर चोटें आई है I उन सभी को रायबरेली के लिए रिफर किया गया है I
घटनास्थल पर मिला बड़ी मात्रा में बारूद
विस्फोट के बाद पहुंचे लोगों ने देखा कि घटनास्थल पर बोरी में बारूद रखा है जो कि बिखरा हुआ था I खून से सने हुए कपड़े पड़े थे ,सुतली भी मिली I इससे लगता था कि घटना बम बनाते समय विस्फोट के कारण हुआ होगा I फिलहाल जांच का विषय है, मौके पर कारण अस्पष्ट दिख रहा था I
एसपी ने किया मौके निरीक्षण
एसपी आवास के पीछे हुए धमाके के कारण पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया आनन-फानन में पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए पुलिस अधीक्षक स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया और स्वयं घटना बारीकी से घटना की जांच की I
पुलिस अधीक्षक का बयान
पुलिस अधीक्षक इला मारन जी का कहना है कि प्रथम दृष्टया विस्फोट से हादसा प्रतीत होता है I किन परिस्थितियों में विस्फोट हुआ है, इसकी जांच होनी है I फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया है I