मुख्यमंत्री से विधायक ने फिर उठाई जगदीशपुर को तहसील बनाने की मांग
1 min read

अमेठी।
जगदीशपुर विधायक व पूर्व मंत्री सुरेश पासी ने मुख्यमंत्री से जगदीशपुर को तहसील के साथ नगर पंचायत व बाजार शुकुल कस्बे को नगर पंचायत बनाने की मांग उठाई। विधायक ने क्षेत्र के बदहाल सड़क इन्हौना से बाजार शुकुल की 18 किलोमीटर लंबी व हलियापुर से फत्तेपुर होते हुए कामाख्या तक 14 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कराने का अनुरोध किया। पूर्व मंत्री ने मुख्यमंत्री को तीन करोड़ की त्वरित विकास निधि से कई इंटरलॉकिंग सड़क बनाने का भी प्रस्ताव दिया। मण्डलीय समीक्षा बैठक में इन मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि दोनों सड़को का काम जल्द शुरू किया जाएगा।
मुख्यमंत्री आवास पर बृहस्पतिवार को अयोध्या मंडल के सभी भाजपा सांसदों व विधायकों की बैठक बुलाई गई थी। बृहस्पतिवार दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू हुई बैठक करीब एक घंटे तक चली। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विधायकों व सांसदों से त्वरित विकास निधि के लिए आवंटित राशि से जुड़े लिखित प्रस्ताव लिए। सभी से उनके क्षेत्र की समस्याएं जानी गईं और बैठक में मौजूद प्रमुख सचिव एसपी गोयल से निस्तारण सुनिश्चित कराने को कहा गया। मुख्यमंत्री ने विधायकों व सांसदों से अपने संबंधों का इस्तेमाल करते हुए जिले में निवेश बढ़ाने पर जोर दिया।
पूर्व राज्यमंत्री व विधायक सुरेश पासी ने बताया की मुख्यमंत्री ने सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है।