शहीदों व सेनानियों के शहीद स्मारकों की पद रज एकत्रित करेंगे सेनानी परिवार-राजेश सिंह
1 min read

अमेठी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी समिति के तत्वाधान में क्षेत्र के कादूनाला स्थित शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्वाधीनता आंदोलन में हिस्सा लेने वाले क्रांतिकारियों की जन्म स्थली की पावन रज संकलित की गई ।कार्यक्रम के में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे डा0 भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के प्रोफेसर सुशील कुमार पांडेय ने स्वाधीनता आंदोलन के स्थानीय इतिहास पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि 1857 के प्रथम स्वाधीनता आंदोलन के दौरान क्षेत्र के 600 से अधिक क्रातिकारियों का योगदान अविस्मरणीय व अतुलनीय है।
शुक्रवार को जिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी समिति के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित के शुभारंभ से पूर्व सेनानियो के वंशजों ने शहीद स्मारक पर ध्वजारोहण करते हुए नमन किया।कार्यक्रम के दौरान स्वाधीनता संग्राम उत्तराधिकारी समिति के राष्ट्रीय समन्वय समिति के सदस्य राजेश कुमार सिंह ने अतिथियों को बैज लगाकर माला पहनाकर स्वागत किया ।कार्यक्रम के दौरान 1857 के अमर सपूतों की भूमि को नमन करते हुए उनके पद रज को संग्रहीत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सुशील कुमार पांडेय ने स्वाधीनता आंदोलन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि ब्रिटिश शासन काल में स्वाधीनता आंदोलन के इतिहास को भी प्रभावित किया गया है। कादूनाला पर हुए ब्रिटिश शासन की सेना से लंबे समय तक डट कर मुकाबला करते हुए 600 से अधिक क्रांतिकारियों की शहादत अतुलनीय है।करीब 17 महीने तक ब्रिटिश दासता से मुक्त रहे सुल्तानपुर अमेठी के लोगों ने कुर्बानी देकर अंग्रेजी सरकार की नीव हिला दी थी ।
संगठन के जिला महासचिव व राष्ट्रीय समन्वय समिति के सदस्य राजेश सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान व अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए शहीदों व सेनानियों के शहीद स्थलों स्मारकों की पद रज एकत्रित कर जल्द ही दिल्ली में सरकार को इस पावन रज को समर्पित किया जायेगा ।जिलाध्यक्ष अशोक द्विवेदी ने कहा कि शीघ्र ही योजना बनाकर सुल्तानपुर व अमेठी स्थित प्रत्येक स्मारक व शाहिद स्थलों से पद रज संकलित किया जाएगा ।
कार्यक्रम के दौरान करीब 500 मीटर दूर स्थित अमर शहीद कूप पहुंचकर सेनानी उत्तराधिकारी समिति के सदस्यों ने नमन करते हुए रज ली।कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष परमानंद मिश्र जिला संगठन मंत्री चंद्रभान यादव ओंकार सिंह विभाकर राजा ओम प्रकाश सिंह तिरहुंत आदि ने संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन विजय यादव ने किया ।
कार्यक्रम में चंद्रजीत सिंह अमित कुमार सिंह बलराम यादव फारुख बाबर सुरेंद्र मिश्र देवी शंकर तिवारी श्याम सुंदर गुप्ता दिवाकर शुक्ल मथुरा प्रसाद अशफाक उल्ला शारदा प्रसाद तिवारी महेश सिंह विपिन सिंह रघुनंदन सिंह विजय सिंह अवधेश सिंह प्रदीप सिंह सहित अनेक स्वाधीनता सेनानी परिवार के सदस्य मौजूद रहे ।