दूसरे को फंसाने के चक्कर खुद साथियों सहित फंस गए पूर्व प्रमुख
1 min read
रायबरेली। कोतवाली पुलिस को लूट की गलत सूचना देने वाले मिरजहां पुर गांव निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख समेत तीन लोगों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज उन्हें संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया। सोमवार की देर रात लगभग 8:00 बजे कोतवाली पुलिस को मिर जहा पुर गांव निवासी अनिल कुमार निर्मल पुत्र मुकेश कुमार निर्मल ने सूचना देते हुए बताया कि मैं मोटरसाइकिल से सलोन से अपने गांव की तरफ जा रहा था कि रास्ते में प्राथमिक विद्यालय के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लोग सामने से आकर मुझे रोक लिया तथा बैग में रखे ₹90000 धमकाते हुए लूट ले गए I
पुलिस इस सूचना पर मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। लूट की घटना में प्रभारी निरीक्षक बृजेश राय से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि किसी बात को लेकर गांव के अनिल निर्मल व सुरेंद्र निर्मल के बीच विवाद चल रहा था इस विवाद में सुरेंद्र निर्मल ने अनिल निर्मल समेत कुछ अन्य लोगों के विरुद्ध मार पीट किए जाने का मुकदमा कुछ दिन पूर्व दर्ज कराया था।
मुकदमा में समझौता किए जाने को लेकर मिर जहा पुर के मौजूदा प्रधान नाज़नीन बानो के पति सऊद उर्फ सब्बन के दरवाजे पर पूर्व ब्लाक प्रमुख सुनील धोबी पुत्र राम बहादुर अनिल कुमार पुत्र मुकेश निर्मल, ने सुरेंद्र को लूट की घटना में फंसा देने का प्लान तैयार किया जिसके तहत लूट की गलत सूचना पुलिस को दी गई। मंगलवार की सुबह 9:10 पर प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार राय मय हमराही पुलिस टीम के साथ मिर जहा पुर गांव के पास से लूट की प्लानिग करके गलत लूट की सूचना देने पर गिरफ्तार करके उन्हें संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया।