लूट का खुलासा ,लूट की मोटर साइकिल के साथ 03 शातिर लुटेरे गिरफ्तार
1 min read
अमेठी I जिले में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम बीयर की दुकान में हुई लूट का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अखिलेश गुप्ता थानाध्यक्ष जामो मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वाहन के ग्राम गौरा में मौजूद थे कि कुछ देर में धीरेन्द्र कुमार वर्मा प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम जनपद अमेठी आ गए कि तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि 08 जनवरी जनापुर में हुई लूट से संबंधित अभियुक्त वारिसगंज की तरफ से मोटर साइकिल से आ रहे है I
उक्त सूचना पर विश्वास करके पुलिस टीम द्वारा कादूनाला के पास पहुंचकर वाहन चेकिंग की जाने लगी कुछ देर बाद एक मोटर साइकिल पर तीन संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो भागने लगे पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली से घेरकर वहीं पर पकड़ लिया गया I
पूंछताछ में एक ने अपना नाम सुमित सिंह पुत्र शिवकुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह निवासी ग्राम जनापुर थाना जामो जनपद अमेठी उम्र करीब 23 वर्ष बताया जामा तलाशी पर उसके कब्जे से एक तमंचा 02 जिंदा कारतूस 315 बोर, 2700 रुपये नगद व दूसरे ने अपना नाम रामकरन पासी उर्फ करन पुत्र संजय पासी निवासी ग्राम जनापुर थाना जामो जनपद अमेठी उम्र करीब 19 वर्ष बताया जामा तलाशी पर उसके कब्जे से 01 तमंचा 02 कारतूस 12 बोर व 2400 रुपये नगद व तीसरे ने अपना नाम शिवबहादुर सरोज पुत्र शिवप्रसाद सरोज ग्राम जनापुर थाना जामो जनपद अमेठी उम्र करीब 27 वर्ष बताया जामा तलाशी पर उसके कब्जे से 01 तमंचा 02 कारतूस 12 बोर व 1900 रुपया नगद बरामद हुआ ।
गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों से बरामद रुपयों के बारे में पूछा गया तो तीनों ने बताया कि बरामद रुपये लूट के है जिसे हम तीनों लोग मिलकर 08 जनवरी की रात मे जनापुर में स्थित बीयर ठेका से लूटा था मोटर साइकिल के संबंध में सुमित उपरोक्त ने बताया कि यह मोटर साइकिल हम तीनों ने मिलकर करीब 03 माह पूर्व साहू एजेंसी विवेक खण्ड गोमती नगर लखनऊ से चोरी किया था I
उक्त मो0 सा0 का असली नं UP32KQ 4742 था पकड़े जाने के डर से हम लोगों ने गलत नंबर प्लेट UP32KQ 4748 अंकित कराकर प्रयोग में ला रहे थे उपरोक्त तीनों अभियुक्तों को नियमानुसार समय करीब 23.55 बजे कादूनाला के पास गिरफ्तार किया गया एवं आवश्यक विधिक कार्यवाही थाना जामों द्वारा की जा रही है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
10 जनवरी को ओम प्रकाश शर्मा पुत्र गुलाब चन्द नि0 ग्राम व थाना बांसडीह जनपद बलिया द्वारा थाना जामो पर सूचना दी गयी कि मैं वर्तमान में ग्राम जनापुर थाना जामो जनपद अमेठी में बीयर की दुकान पर सेल्समैन हूं I
08 जनवरी को समय करीब 10:20 बजे रात्रि में 03 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बीयर की दुकान से बीयर व 11300 रूपये तमंचा दिखाकर व मुझे मारपीटकर लूट ले गये व सीसीटीवी कैमरा क्षतिग्रस्त कर भाग गये थे I
इस सूचना पर थाना जामो पर मु0अ0सं0 09/23 धारा 394,427 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत होकर उसकी विवेचना थाना जामो पुलिस द्वारा की जा रही थी I उक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा थानाध्यक्ष जामो व स्वाट टीम को आवश्यक आदेश निर्देश दिये गये थे ।