पुलिस ने 48 घण्टे में रहस्य से उठाया पर्दा,लालच बनी मौत का कारण
1 min read

बाराबंकी I
जिले के थाना सुबेहा पुलिस टीम द्वारा सनसनी खेज हत्याकाण्ड का 48 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए हत्याभियुक्त गिरफ्तार एवं आलाकत्ल बरामद किया गया I 12 जनवरी को वादी शीर्ष कुमार सिंह पुत्र दिनेश सिंह निवासी ग्राम सराय चन्देल थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी ने थाना सुबेहा पर सूचना दी कि 11 जनवरी को उनके पिता दिनेश सिंह शुकुल बाजार जाने की बात कहकर घर से निकले थे जो घर वापस नहीं आये, जिसके सम्बन्ध में थाना सुबेहा पर गुमशुदगी दर्ज की गयी थी।

12 जनवरी की सुबह उनके पिता का शव नहर के किनारे क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है तथा सिर पर चोट के निशान हैं, प्रतीत होता है कि उनकी किसी ने हत्या कर दी है। उक्त सूचना पर थाना सुबेहा पर मु0अ0सं0 12/2023 धारा 302/34 भादवि पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा घटना का सफल अनावरण कर सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के आदेश के क्रम में गठित थाना सुबेहा पुलिस टीम द्वारा आज मैनुअल इंटेलीजेन्स एवं डिजिटल डेटा की मदद से 48 घण्टे के अन्दर अभियुक्त जब्बार पुत्र छोटी निवासी ग्राम बरवसौली थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी को देवीगंज रोड के पास से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से आला कत्ल एक अदद लोहे की राड, एक अदद बैग,मृतक का मोबाइल व आधार कार्ड, 50,000/-रुपये नकद, घटना कारित करने में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल हीरो सुपर स्प्लेण्डर UP 41 AR 3255 बरामद की गयी।
अभियुक्त से पूछताछ करने पर प्रकाश में आया कि करीब 6 माह पहले मृतक दिनेश कुमार व अभियुक्त जब्बार की मुलाकात एक रिश्तेदार की शादी के दौरान ग्राम सराय चन्देल में हुई थी। मृतक तंत्र-मंत्र में अधिक विश्वास करता था इसी का फायदा उठाकर अभियुक्त द्वारा मृतक को तंत्र-मंत्र का एक वीडियो दिखाकर विश्वास दिलाया कि उसको गड़ा हुआ धन प्राप्त हो सकता है किन्तु उसके लिए कुछ रुपये लगेंगे।

अभियुक्त जब्बार व उसके साले इबरान ने योजनाबद्ध तरीके से मृतक दिनेश कुमार को तंत्र-मंत्र के द्वारा रुपये दोगुना करने व गड़ा धन प्राप्त कराने का लालच देकर नहर कोठी के पास बुलाया था वहीं पर मौका पाकर लोहे की राड से मृतक दिनेश के सिर पर कई वार किये जिससे उसकी मृत्यु हो गयी थी तथा मृतक के पास मौजूद एक लाख पचहत्तर हजार रुपये (1,84,000/-रुपये) को अभियुक्तगण जब्बार व इबरान लेकर अपनी मोटर साइकिल से भाग गये थे। जिसमें से पुलिस टीम द्वारा 50 हजार रुपये बरामद किया जा चुका है शेष रुपये की बरामदगी व अभियुक्त इबरान की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा प्रयास किया जा रहा है।

