अचानक पहुंची फोर्स, गांव छावनी में तब्दील !
1 min read

अमेठी।
उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद के एक गांव में अचानक भारी सुरक्षा बल पहुंचकर गांव को घेर लिया जब तक लोग कुछ समझ पाते गांव छावनी में तब्दील हो चुका था लोगों ने माजरा समझने की कोशिश की तब उन्हें पता चला कि मामला सुरक्षा व्यवस्था को लेकर है कुछ ही महीने पहले गांव में जमीनी विवाद को लेकर हत्या हो चुकी है
माजरा कुछ ऐसा है

बताते चलें कि कोतवाली अन्तर्गत राजापुर गांव मे लगभग दस माह पूर्व जमीनी विवाद में हुए हत्याकांड के अभियुक्तों की जेल से रिहाई की सूचना पर गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।गांव के लोगों की ओर से विरोध प्रदर्शन के बाद प्रशासन सतर्क है।पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के निर्देश पर राजापुर और गुंगवाछ में भारी मात्रा में फोर्स तैनात की गयी है। पिछले वर्ष मार्च के महीने में जमीनी विवाद में एक परिवार बर्बाद हो गया था।
हत्याकांड में ग्राम प्रधान गुंगवाछ आशा तिवारी के साथ आधा दर्जन लोग जेल भेजे गए थे।शुक्रवार को ग्राम प्रधान और अन्य अभियुक्तों की रिहाई की भनक मिलते ही राजापुर गांव के लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने अमेठी दुर्गापुर मार्ग से राजापुर और आशा तिवारी के गांव तक पीएसी एवं पुलिस तैनात कर दी है।

