महिला ने जेठ पर लगाया ऐसा आरोप जिसे सुनकर पुलिस रह गई सन्न,आरोपी गिरफ्तार
1 min read

अमेठी।
थानाक्षेत्र शिवरतनगंज अंतर्गत महेशपुर मजरे माहिया सिंदुरिया गांव में कुत्ते के चले जाने के मामूली विवाद में जेठ और भैहौ में मारपीट हुई। भैहउ ने जेठ पर उसके गुप्तांग में डंडा डालने का आरोप लगाया है। जिससे उसे रक्तस्राव होना शुरू हो गया।महिला को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंहपुर ले जाया गया जहां से चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।मामले की रिपोर्ट शिवरतनगंज पुलिस ने दर्ज कर आरोपी जेठ को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को रामराज पासी का कुत्ता लक्ष्मी देवी जो रामराज की भैहउ हैं की तरफ जाकर उनका नुकसान कर दिया और इसी बात को लेकर दोनो के बीच गाली गलौज होने लगी इसी बीच गुस्से में रामराज ने अपने भाई की पत्नी को पीटना शुरू कर दिया।महिला लक्ष्मी का आरोप है कि रामराज ने इतना पीटा कि वह गिर गई और उसके जेठ रामराज गुस्से में इस कदर पागल हुए कि मेरे गिरने पर उन्होंने मेरे गुप्तांग में डंडा डाल दिया। लक्ष्मी देवी के चिल्लाने पर आस पास की महिलाएं दौड़ी तो उसे छुड़ाया।महिला को गुप्तांग से रक्तस्राव होने के चलते 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंहपुर ले जाया गया जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय गौरीगंज रेफर कर दिया।
गौर तलब हो कि घायल महिला का पति सुरेंद्र कुमार दिल्ली में दिहाड़ी मजदूरी का काम करने दो माह पहले ही गया है।मामले की सूचना शिवरतनगंज पुलिस को मिली तो पुलिस ने घायल महिला लक्ष्मी देवी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी रामराज को हिरासत में ले लिया।थानाध्यक्ष शिवरतनगंज अमरेंद्र सिंह से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है।चिकत्सालय से मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद मुकदमें में मेडिकल के हिसाब से धाराएं तरमीम की जाएंगी।

