मार्ग दुर्घटना में युवक की मौत
1 min read
अमेठी।
कोतवाली मोहनगंज अंतर्गत सेमरौता तिलोई मार्ग पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से नवयुवक की मौत हो गई । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के पीएम को भेजा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जायस कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पूरे राम प्रसाद तिवारी मजरे मोहना निवासी मनोज कुमार (28) पुत्र महाराज दिन अपनी बाइक से अपनी बहन के घर कोतवाली मोहनगंज अंतर्गत सेमरौता तिलोई मार्ग पर स्थित गौरा गांव गया था जहां से वह वापस आ रहा था कि गौरा गांव के कुछ दूर ही निकलने पर अज्ञात वाहन की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया I
जिसे सरकारी अस्पताल तिलोई लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दियाम बताते हैं कि मृतक युवक के घर बच्चे का जन्म हुआ था जो उसी के बरहौं कार्यक्रम का निमंत्रण देने अपनी बहन के घर गया था। कोतवाल मोहनगंज ज्ञानचंद शुक्ल ने बताया है। कि मृतक के शव को विच्छेदन के लिए भेजा गया है तथा मामले की जांच की जा रही है वहीं घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।