गुमशुदा बालक को तलाश कर परिजनो को सुपुर्द कर परिजन की लौटायी मुस्कान
1 min readअमेठी I
बीती 08 जनवरी की रात में घर से अचानक गायब हुए व्यक्ति की खोज जिले की थाना जामो पुलिस ने सकुशल बरामदगी करते हुए उसके परिजनों को सौंप दिया है I मिली जानकारी के मुताबिक 09 जनवरी को कालीचरन पुत्र श्रीप्रसाद निवासी सूरतगढ़ थाना जामों जनपद अमेठी द्वारा लिखित सूचना दी गयी कि उनका पुत्र रमेश कुमार 22 वर्ष , 08 जनवरी की रात से लापता है I
काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिला, जिस संबंध में थाना जामों पर मु0अ0सं0 07/2023 धारा 364 भादवि पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक अमेठी के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में गुमशुदा व्यक्ति को सकुशल बरामदगी हेतु क्षेत्राधिकारी गौरीगंज के निकट नेतृत्व में थाना जामो पुलिस द्वारा टीम बनाकर तलाश करना शुरू कर दिया गया ।
टीम द्वारा उपरोक्त गुमशुदा को 10 जनवरी को गुलेला सेवान कालीचरन के खेत के पास से सकुशल बरामद किया गया । गुमशुदा को सकुशल बरामद कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए उनके परिजन के सुपुर्द किया गया । गुमशुदा के परिवारीजन पुलिस को धन्यवाद दिए ।
खोजी टीम
तलाश करने वाली टीम में उ0नि0 अखिलेश गुप्ता थानाध्यक्ष थाना जामों ,उ0नि0 हरदेव बहादुर सिंह, का0 जितेन्द्र यादव रमेश तिवारी ,का0 उदित यादव ,का0 अजीत यादव,का0 अनुज गुप्ता थाना जामों,सर्विलांस सेल के हे0का0 पवनेश यादव, का0 बृजेश सिंह,स्वाट टीम प्रभारी धीरेन्द्र वर्मा , का0 ओमप्रकाश पाठक , का0 अवनीश कुमार ,का0 शिवराम शामिल रहे I