अतिक्रमण का शिकार है बस स्टेशन परिसर
1 min readअमेठी। स्थानीय बस स्टॉप पर हैण्डपम्प के रखरखाव व पानी की निकासी न होने से बस स्टॉप पर आने वाले यात्रियों को फिसल कर गिरने का खतरा बना रहता है। स्थानीय बस स्टॉप पर यात्रियों को पेयजल हेतु एक इंडिया मार्का हैण्डपम्प लगा है जिसका पानी बस स्टॉप के अंदर बहता है जिससे कीचड़ व फिसलन रहती है।
यात्री प्रायः गिर कर चोटहिल होते रहते है । कई बार यात्रियों ने शिकायत भी किया, लेकिन मामला ढाक के तीन पात ही रहता हैं। मामला यह है कि नल और बस स्टॉप के आगे अवैध रूप से चाय और अन्य प्रकार की दुकाने सजी हुई हैं । पानी के लिए नल तक जाने हेतु यात्रियों को पीछे से घूमकर जाना पड़ता है जहाँ पर कीचड़ व फिसलन रहती है।
प्रायः देखा जाता हैं कि कई यात्रियों को फिसलकर गिरने से काफी चोट लग जाती है। इस समस्या पर कभी भी किसी प्रशासनिक अधिकारी का ध्यान नही पड़ता है पड़ता भी होगा तो स्थानीय राजनैतिक व्यक्तियों के दखल के कारण कोई कार्यवाही नही हो पाती है