खबर का दिखा असर—पशु क्रूरता अधिनियम के तहत तीन पर मुक़दमा
1 min read
                
अमेठी I
थानाक्षेत्र शिवरतनगंज अंतर्गत सेमरौता के पूरे लक्ष्मन देई में एक आवारा पशु को बांधकर मारने के मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसका संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक अमेठी डा.इलामारन जी ने शिवरतनगंज पुलिस को त्वरित कार्यवाही का निर्देश दिया|हरकत में आई पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले में बच्चुल पाठक,बबलू पाठक पुत्रगण लोधेश्वर पाठक व विपिन बाजपेयी के विरुद्ध ग्राम प्रहरी की तहरीर पर मुक़दमा दर्ज कर लिया है|
इस बाबत जब थानाध्यक्ष शिवरतनगंज अमरेन्द्र सिंह से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि खेतों में नुकसान कर रहे जानवर को पकड़ कर उसे बांधकर मारने का वीडियो वायरल हुआ था जिसके आधार पर तीन लोगों के विरुद्ध धारा 429 भादवि व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत बच्चुल पाठक,बबलू पाठक पुत्रगण लोधेश्वर पाठक व विपिन बाजपेयी के विरुद्ध मुक़दमा पंजीकृत किया गया और मृत पशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है|
गौरतलब है कि शनिवार से रविवार को दिन भर सोशल मीडिया (फेस बुक) प्लेट फार्म पर एक व्यक्ति द्वारा रस्सियों में जकड़कर एक बेजुबान के आगे के दोनो पांवों को रस्सी से बांधकर लाठियों से पीटने का वीडियो वायरल होता रहा था और वह इतना निर्दयता पूर्ण था कि जिसे देख कर कतई मानवीय कृत्य नहीं कहा जा सकता था।बाद में जानकारी हुई कि उस बेजुबान गोवंश को उस मानवीय संवेदना शून्य व्यक्ति ने लाठियों से इतना पीटा कि रस्सी में जकड़े जकड़े उसकी मौत हो गई और उसका शव जंगल में पड़ा रहा।
ग्रामीणों के मुताबिक उस गोवंश(सांड) ने गेहूं की फसल चरने की गुस्ताखी की और खेत के मालिक ने अपने सहयोगियों के साथ उसे घेरकर रस्सी से फंसाकर पकड़ा और रस्सी में जकड़ कर मौके पर ही सजा देने का निर्णय किया और एक पिलर से बांधकर लाठियों से पीटना शुरू किया वह बेजुबान बां बां चिल्लाता रहा और वह निर्दई दरिंदा तब तक उसे पीटता रहा जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया।यही नहीं ताज्जुब तो तब हो गया जब एक व्यक्ति घटना का वीडियो बनाता रहा और यहीं नहीं वह बाकायदे बेजुबान को लाठियों से पीटने के वीडियो की कमेंट्री भी करता रहा।
पूरा मामला लोक दस्तक समाचार वेबसाइट पर रविवार को चला तो पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान लेते हुए शिवरतनगंज पुलिस को फटकार लगाते हुए आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज करने का निर्देश दिया। मानवीय संवेदना किस कदर क्षीण हो गई है कि एक निर्दयी व्यक्ति ने एक गोवंश को रस्सियों में जकड़कर पिलर से बांधा यही नहीं फिर उसके आगे के पैर भी बांध दिए फिर लाठियों से पीट पीटकर मार डाला।

                        
                                
                                
                                
                            
                            
                            
                            