चार साल पूर्व गायब हुई बाइक बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read
अमेठी I जिले में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज उ0नि0 शस्त्राजीत प्रसाद थाना जायस मय हमराह द्वारा तलाश वांछित व देखभाल क्षेत्र व संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार अभियुक्त अताखान पुत्र मोसाकिर नि0 तामामऊ थाना जायस जनपद अमेठी को जगदीशपुर मोड़ जामों बार्डर के पास से समय करीब 01:00 बजे दोपहर में गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 बरामद हुई । मोटरसाइकल के कागज मांगने व पूछताछ करने पर बताया कि यह गाडी चोरी की है जिसको मै तथा संजय पाल पुत्र दयाराम पाल नि0 निमीरामऊ थाना जायस जनपद अमेठी के साथ मिलकर एक बारात से करीब 4 साल पहले चुराए थे यह गाडी हम लोगों के पास है I
जिसका हमलोग नम्बर प्लेट व मोटरसाइकिल का रंग बदलकर चोरी छिपे चलाते है तथा बेचने जा रहे थे तभी पकड़े गये तथा जांचोपरान्त उपरोक्त बरामद मोटरसाइकिल के संबंध में थाना मोहनगंज पर मु0अ0सं0 276/19 धारा 379 भादवि पंजीकृत पाया गया । थाना जायस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।