गो वंश को बांधकर मार डाला, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
1 min read
                
अमेठी  I
शनिवार से रविवार को दिन भर सोशल मीडिया (फेस बुक) प्लेट फार्म पर एक व्यक्ति द्वारा रस्सियों में जकड़कर एक बेजुबान को लाठियों से पीटने का वीडियो वायरल होता रहा जिसे देख कर कतई मानवीय कृत्य नहीं किया जा सकता।बाद में जानकारी हुई कि उस बेजुबान गोवंश को उस मानवीय संवेदना शून्य व्यक्ति ने लाठियों से इतना पीटा कि रस्सी में जकड़े जकड़े उसकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक उस गोवंश(सांड) ने गेहूं की फसल चरने की गुस्ताखी की और खेत के मालिक ने अपने सहयोगियों के साथ उसे घेरकर रस्सी से फंसाकर पकड़ा और रस्सी में जकड़ कर मौके पर ही सजा देने का निर्णय किया और पेड़ से बांधकर लाठियों से पीटना शुरू किया वह बेजुबान बां बां चिल्लाता रहा और वह तब तक उसे पीटता रहा जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया।यही नहीं ताज्जुब तो तब हो गया जब एक व्यक्ति घटना का वीडियो बनाता रहा और यहीं वह बाकायदे बेजुबान को लाठियों से पीटने के वीडियो की कमेंट्री भी करता रहा। मानवीय संवेदना किस कदर क्षीण हो गई है कि एक निर्दयी व्यक्ति ने एक गोवंश को रस्सियों में जकड़कर पेड़ से बांधकर लाठियों से पीट पीटकर मार डाला I
लेकिन ग्रामीणों की संवेदना किस प्रकार मर गई कि जानकारी ग्रामीणों को भी हुई और कई लोग तो उस सांड को पकड़वाने में भी शामिल थे और उस निर्दयी ने गोवंश को रस्सियों से जकड़कर पीटने लगा इतने के बाद भी किसी के अंतर्मन में दया नहीं आई और उस संवेदनहीन निर्दई ने बेजुबान को मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज करने के बजाय किया रफा-दफा
मामला शिवरतनगंज थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी में तो यहां तक आया है कि मामले की जानकारी शिवरतनगंज पुलिस को भी मिली और पुलिस मौके तक गई भी लेकिन आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही के बजाय मामले को रफा दफा करना मुनासिब समझा।
कभी गोवंश को मारने पर लगता था, हत्या दोष
कभी समय था जब किसी छोटे से गो वंश की किसी व्यक्ति से धक्का लगने से मौत हो जाती थी तो उसे समाज से बहिष्कृत कर दिया जाता था और उसे भीख मांगकर हत्याहरण जो सीतापुर जनपद में चक्र तीर्थ नैमिशारण के पास है वहां जाना पड़ता था और लौटकर भोज देना पड़ता था ।यही नहीं जुटाई करते समय भी यदि बैल मरता था तो उस किसान को समाज में मुंह लपेटकर भीख मांगकर उपरोक्त क्रिया से गुजरना पड़ता था।

                        
                                
                                
                                
                            
                            
                            
                            