बाजार से घर जा रहा बाइक सवार की मार्ग दुर्घटना में मौत
1 min read

अमेठी I
थाना इन्हौना क्षेत्र के तिलोई मार्ग पर स्थित आनंदनगर चौराहे पर बुधवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार युवक गम्भीर रुप से घायल हुआ था जिसे लखनऊ ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।बुधवार को दुर्घटना होने पर युवक को घायलावस्था में जगदीशपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां हालत गम्भीर होने पर देर शाम चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव करनगांव निवासी अंकित कौशल 28 वर्ष पुत्र पारसनाथ कौशल बुधवार को इन्हौना से अपनी मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे वह तिलोई मार्ग पर स्थित आनंद नगर के पास पहुंचे ही थे कि किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गये थे। बताया जाता है कि युवक के सर में गम्भीर चोट आई थी।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस व परिजनों की मदद से घायल युवक को औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां युवक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया था परंतु लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। इस सम्बंध में प्रभारी थानाध्यक्ष हरी लाल यादव ने बताया कि शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है मामले की तहरीर मिली है और मुक़दमा दर्ज कर अज्ञात वाहन के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।