धर्मान्तरण के आरोप में एक के खिलाफ केस
1 min read

अमेठी।
मोहनगंज थानाक्षेत्र के गांव सिंहपुर मजरे ढोढ़नपुर में एक हिंदू व्यक्ति का मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति ने अपने जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगाते हुए उसकी मां की तहरीर पर मोहनगंज पुलिस ने गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है और मामले की छानबीन में जुटी है।
धर्म परिवर्तन करने वाले युवक की मां रामरती पत्नी राकेश कुमार वर्मा ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि लगभग 4- 5 माह पूर्व मेरे गांव के रहने वाले अनवर पुत्र मो. आलम ने अपनी पुत्री सबीना से विवाह कराने का लालच देकर पुत्र राजेन्द्र वर्मा ( 20 ) का जबरजस्ती धर्म परिवर्तन ( मुस्लिम धर्म) में करा दिया है । और अब मेरे पुत्र राजेन्द्र वर्मा का नाम मो. यूसुफ रख दिया है और पिता का नाम भी परिवर्तित करते हुए अपने नाम पर अनवर रख दिया है।
बीते दिनों पीड़िता को जब मामले की जानकारी हुई तो पहले इधर उधर बहुत भागी दौड़ी मगर किसी का सहारा नहीं मिला पुलिस तक भी शिकायत गई थी लेकिन तब मामला कार्यवाही तक नहीं जा सका।थकी हारी मा रामरती ने अपनी पीड़ा सोशल मीडिया रखी और कार्यवाही की मांग रखी। मां की पीड़ा सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस ही नही जनपद का सरकारी अमला पूरी तरह हरकत में आया। और उच्चाधिकारियों ने पीड़ित महिला के घर पहुंचकर कार्यवाही कर न्याय दिलाये जाने का आश्वाशन देते हुए संबंधित धाराओं में आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
राजेंद्र की मां रामरती का आर्तनाद करता वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल रहा।सोशल मीडिया पर बुधवार को खबर वायरल होने के बाद गुरुवार को उच्च अधिकारियों ने खबर को संज्ञान लेते हुए मामले पर कार्यवाही का पहले आश्वासन दिया लेकिन इसके बाद भी मामला नहीं थमा तो मोहनगंज पुलिस ने पीड़ित की मां की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
मामले में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ज्ञानचंद्र शुक्ला ने बताया कि आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है I आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश डाल रही है। जल्द ही आरोपी को जेल भेजा जाएगा। मामले की गहन विवेचना जारी है।