Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

पूरे उत्तर भारत में सितम ढा रही कड़ाके की ठंड

1 min read

नई दिल्ली I

नया साल शुरू होते ही पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है I उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में कोहरे का सितम भी जारी है I दिल्ली जैसे शहर कोहरे से तो बचे हुए हैं लेकिन उन का तापमान नया रिकॉर्ड बना रहा है पूरे उत्तर भारत में शीतलहर जारी है कई राज्यों में कोयले की स्थिति बनी हुई है I

उत्तर प्रदेश में भी 1 जनवरी की सुबह मौसम विभाग के अनुसार कोल्ड डे साबित हो रहा है, जिसके अगले 2 दिन तक यही स्थिति बनी रहेगी I राज्यों में भी फोल्डर की स्थिति बनी रहेगी देश की राजधानी दिल्ली में बीती रात 3 डिग्री तक तापमान आ गया मौसम विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार अगले 03 दिन तक दिल्ली में 3 से 4 डिग्री के बीच तापमान रहने के कारण लोग लोगों को कड़ाके की ठंड झेलनी पड़ेगी lका सामना करना पड़ेगा और शीतलहर जारी रहेगी यही हाल उत्तर प्रदेश का भी रहने वाला है यहां कई शहरों में कोहरे के कारण उड़ानें भी रद्द करना पड़ रहा है अथवा लेट से विमान उड़ान भर रहे हैं I लोग ठंड से बचने के लिए अलाव जलाकर ताप रहे हैं I गरीबों के लिए जगह-जगह प्रशासन एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा कंबल वितरण किया जा रहा है I

प्रशासन द्वारा रैन बसेरों में बेसहारों को जगह देने के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं I पछुआ हवा ने काशी में ठिठुरन और सिहरन बढ़ा दी है। काशी का पारा पूरे दिन 15 डिग्री सेल्सियस के ऊपर नहीं जा रहा। वहीं न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस पर है। वाराणसी में बुधवार को चौथे दिन भी बादल छाए रहे और सूर्य की रोशनी धरती पर नहीं पड़ी। काशी के लोग धूप के लिए तरस गए हैं। गंगा घाटों, सड़कों, गलियों और मंदिरों में हर ओर लोग अलाव के पास ही नजर आ रहे हैं।

प्रचंड ठंड के चलते वाराणसी में 12वीं तक स्कूल गुरुवार तक बंद रहेंगे। मौसम विज्ञान विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि वाराणसी में अगले चार दिनों तक भयानक कोहरा छाया रहेगा। विजिबिलिटी 50 मीटर से नीचे आ सकती है। पिछले चार दिनों से वाराणसी का अधिकतम तापमान 15-16 डिग्री सेल्सियस पर आकर टिक गया है। कल कुछ देर पुरवा हवा के चलने से यह पारा एक दो डिग्री ऊपर खिसका मगर ठंडक कम नहीं हुई। इस भीषण ठंड में भी नगर निगम चट्टी चौराहों पर ठीक से अलाव की व्यवस्था नही कर रहा।

इस दुर्व्यवस्था को लेकर सोमवार को पार्षदों ने नगर आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन कर अलाव जलवाने की मांग की थी। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार वाराणसी का अधिकतम पारा बुधवार को सामान्य से छह डिग्री कम रहा। जबकि जनवरी महीने का अधिकतम तापमान का औसत 22 डिग्री सेल्सियस है। वही घने कोहरे के कारण मंगलवार को वाराणसी हवाईअड्डे से संचालित होने वाली तीन उड़ाने विलंबित रही। दिल्ली से वाराणसी के बीच संचालित होने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एक घंटे‚ कोलकाता से वाराणसी के बीच संचालित होने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट डेढ़ घंटे और चेन्नई से वाराणसी के बीच संचालित होने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट चार घंटे विलंब रही।

यूपी की राजधानी लखनऊ में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है I गुरुवार की सुबह कोल्ड डे की स्थिति रही I रात्रि का तापमान करीब 05 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया और सुबह करीब 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है I

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »