Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

इन्वेस्ट इन अमेठी निवेशक सेमिनार 2022 का किया गया आयोजन

1 min read
Spread the love

 

अमेठी I उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा माह फरवरी 2023 में आयोजित किया जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दृष्टिगत आज एच0ए0एल0 कोरवा अमेठी के ऑडिटोरियम में इन्वेस्ट इन अमेठी निवेशक सेमिनार 2022 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत गत माह 30 नवंबर को आयोजित अमेठी इन्वेस्टर्स समिट के सम्मानित निवेशकों को टेक्निकल सेशन के माध्यम से विभिन्न प्रदेश एवं जनपद स्तरीय विभागों द्वारा आवश्यक जानकारी दी गई तथा उनकी समस्याओं का समाधान किया गया।

30 नवंबर  को आयोजित अमेठी इन्वेस्टर्स समिट में कुल 64 निवेशकों द्वारा रुपए 1010 करोड़ के एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित किए गए थे। आज के कार्यक्रम का आयोजन जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र एवं इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में किया गया।

इस कार्यक्रम में अशोक अग्रवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष आईआईए, सान्या छाबड़ा मुख्य विकास अधिकारी, बीपी राम संयुक्त निदेशक खाद्य प्रसंस्करण विभाग, बीपी मलिक चीफ ऑफ प्रोजेक्ट कोरवा एवं चेयरमैन सीएसआर अमेठी, विनोद प्रसाद सीजीएल अमेठी, सौरभ सिंह रीजनल मैनेजर यूको बैंक, केएन श्रीवास्तव क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा अयोध्या, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग अमेठी, उपायुक्त वाणिज्यकर एवं समस्त संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी सहित कुल 105 निवेशकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

सर्वप्रथम उपायुक्त अमेठी द्वारा कार्यक्रम में पधारे अतिथियों एवं पूंजी निवेशकों का स्वागत करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई निवेश प्रोत्साहन नीतियों एवं अमेठी में निवेश के अवसरों पर प्रकाश डालते हुए प्रस्तुतीकरण किया गया। तत्पश्चात निवेशकों को जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक विमल कुमार गुप्ता द्वारा एमएसएमई प्रोत्साहन हेतु विभिन्न बैकिंग योजनाओं विशेषकर सीजीटी एमएसएमई के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा क्षेत्रीय प्रबंधक यूको बैंक द्वारा परियोजना प्रस्ताव बनाने हेतु आवश्यक तकनीकी जानकारी से अवगत कराया गया।

क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा द्वारा अमेठी के विशाल औद्योगिक क्षेत्रों में रिक्त भूखंडों एवं यूपीसीडा द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं से अवगत कराया गया। लूलू ग्रुप के प्रतिनिधि वाइजू गंगाधरन द्वारा उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर बनाने में कृषि क्षेत्र खासकर कोल्ड स्टोरेज, फल एवं सब्जियों के निर्यात आदि पर प्रकाश डाला गया। संयुक्त निदेशक खाद्य प्रसंस्करण द्वारा निवेश प्रोत्साहन नीतियों एवं विभागीय योजनाओं के बारे में उद्यमियों को अवगत कराया गया। अशोक अग्रवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष आईआईए ने निवेश प्रोत्साहन हेतु उठाए गए प्रशासन के कदमों की सराहना करते हुए राष्ट्रीय स्तरीय उद्यमियों एवं कंपनियों को अमेठी में बढ़-चढ़कर निवेश हेतु आह्ववान किया गया।

आईआईए का चैप्टर जनपद अमेठी में शीघ्र आरंभ करने की घोषणा की गई जिससे स्थानीय उद्यमियों की समस्याओं को प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर उठाया जा सके। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा अवगत कराया गया कि जब से उन्होंने जनपद में कार्यभार संभाला है निवेश प्रोत्साहन एवं औद्योगिकीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है एवं उद्योग संबंधित समस्त समस्याओं को मिशन मोड पर विभिन्न बैठकों के माध्यम से जनपद एवं शासन स्तरीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए समयबद्ध तरीके से निस्तारण किया जा रहा है।

सेमिनार में उपस्थित समस्त उद्यमियों एवं निवेशकों के प्रश्नों का संबंधित विभाग द्वारा समुचित उत्तर प्रदान कर संतुष्ट किया गया। तदोपरांत जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति एवं सीएसआर की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करते हुए जनहित में सीएसआर के अंतर्गत कराए जाने वाली परियोजनाओं पर चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »