Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

टीवी एक्ट्रेस तुनीषा शर्मा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

1 min read
Spread the love

मुंबई I शनिवार को एक और टीवी एक्ट्रेस ने आत्महत्या कर ली है टीवी अभिनेत्री तुनीषा शर्मा उम्र 20 वर्ष शूटिंग के सेट पर ही शनिवार को फांसी लगा ली I वहां मौजूद लोगों ने झूलते हुए देखकर, उसे तुरंत उतारकर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया I तुनीषा म्यूजिक वीडियो शूट करने वाली थी I

आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है I बताया जाता है कि आत्महत्या से पूर्व सेट पर काफी नॉर्मल थी I करीब 5 घंटे पहले इंस्टॉग्राम पर अपनी फोटो और कुछ नोट्स शेयर किए थे I तुनीषा ने कैटरीना कैफ की फिल्म फितूर में उनके बचपन का रोल किया था I अलीबाबा दस्ताने काबुल में शहजादी मरियम का रोल कर रही थी I उन्होंने बार बार देखो, कहानी- 2 ,दबंग – 3 में बतौर बाल कलाकार के रूप में कार्य कर चुकी हैं I

तुनीषा तुमसे पहले भी कई टीवी एक्टर्स आत्महत्या कर चुके हैं जिनमें विगत 16 अक्टूबर को टीवी अभिनेत्री वैशाली ठक्कर ने भी आत्महत्या कर ली थी I इसके अतिरिक्त प्रत्यूषा बनर्जी, प्रेक्षा मेहता से लेकर सुशांत सिंह तक कई एक्टर्स अब तक आत्महत्या कर चुके हैं I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »