स्मृति का 25 दिसंबर को अमेठी आगमन, अटल जयंती कार्यक्रम में लेंगी भाग
1 min readअमेठी I केंद्रीय महिला एवं बाल विकास व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, अमेठी सांसद स्मृति इरानी जी 25 दिसंबर को एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र आ रही हैं। यहां पर वह भाजपा कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी।
केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया की दीदी स्मृति 25 दिसंबर को विमान से लखनऊ पहुंचेगी और वहां से वह सड़क मार्ग से सीधे भाजपा कार्यालय आएंगी। कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में सुबह 10 बजे शामिल होगी। इसके बाद निर्माणाधीन सांसद आवास पहुंचेगी और पीएम के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के बाद गौरीगंज के भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल व पं. जगदंबा प्रसाद त्रिपाठी मनीषी जी के आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने जाएगी।
दोपहर साढे 12 बजे दीदी स्मृति वरिष्ठ पत्रकार बृजेश कुमार उपाध्याय जी के घर पहाड़पुर शिष्टाचार भेंट करने पहुंचेगी। यहां से वह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष उमाशंकर पांडेय जी के गौरीगंज स्थित आवास पहुंचेगी। एक बजे दीदी स्मृति कलेक्ट्रेट में आयोजित सुशासन दिवस कार्यक्रम में शामिल होगी और विकास से जुड़ी कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगी। पौने दो बजे वह वापस दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट के लिए निकल जाएगी। आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई I