राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की टीम ने अस्पताल का किया निरीक्षण
1 min readरायबरेली । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की टीम ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलोन का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य विभाग के मानक को बारीकी से परीक्षण किया। टीम को यदि निरीक्षण में सब कुछ सही मिला तो गुड सर्टिफिकेट मिलने का अस्पताल हकदार होगा। शुक्रवार की दोपहर को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन टीम के डॉक्टर किशन कुमार धवन अपनी टीम के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलोन पहुंचकर वहां एक्सरे रूम देखा तथा एक्सरे का रखरखाव देखा I
अस्पताल में सफाई व्यवस्था दवा वितरण कक्ष के साथ-साथ दवाइयों की उपलब्धता अस्पताल का मैप के साथ-साथ वहां लगे बोर्डो को भी देखा तथा उपस्थित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। जांच कर रहे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉक्टर धवन ने बताया कि सरकारी चिकित्सालय कैसे होना चाहिए वहां का रखरखाव कैसा हो तथा दवाओं की उपलब्धता की बारीकी से जांच यह टीम करती है I उसके बाद रिपोर्ट अपनी ऊपर भेजती है I
यदि जांच में सब कुछ सही पाया जाता है तो उस अस्पताल को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है। इस मौके पर स्वास्थ अधीक्षक डॉ पी के बैसवार, डॉ रत्नाकर पांडे, डॉक्टर देवेंद्र भारती, डॉक्टर जितेंद्र, डॉक्टर सत्येंद्र त्रिपाठी, डॉ रूपेश जायसवाल डॉ अमित सचान एक्स-रे टेक्नीशियन प्रदीप कुमार फार्मासिस्ट बद्री प्रसाद समेत अनेक लोग मौजूद रहे।