अजय राय के लटके झटके वाले बयान ने की सियासत गर्म , स्मृति का पलटवार
1 min readनई दिल्ली I
देश में लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे ही नेताओं की भाषाओं में तल्खी नजर देखने को मिल रही है कहने के लिए चुनाव 2024 में है लेकिन पार्टियों की तैयारियां अभी से शुरू हो गई है सभी पार्टियों के नेतागण मुद्दों की तलाश में दिन रात एक किए हुए हैं जिससे विपक्षियों को घेरा जा सके चाहे वह सत्ता दल हो या फिर विपक्ष जहां एक तरफ कांग्रेश भारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गांधी पदयात्रा करते हुए जनमानस में अपनी पार्टी के लिए माहौल बनाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ भाजपा भी बैठकों का दौर तेज कर दिया है इसी के साथ सभी दलों के नेताओं जुबान ए भी तेज चल रहे हैं पिछले दिनों सोनभद्र में प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेश के प्रांतीय प्रभारी अजय राय ने अमेठी सांसद एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर अभद्र टिप्पणी की है जिसे लेकर स्मृति ईरानी ने बड़ी पलटवार किया है इस तरह अमेठी की सियासत गर्म आने लगी है यह सच भी है कि अमेठी की सियासत जब गर्म आती है तो देश का भी तापमान बढ़ जाता है I कुछ समय पूर्व ही राहुल गांधी ने भारत जोड़ो अभियान यात्रा में बिना नाम लिए ही स्मृति ईरानी पर निशाना साधा था क्या वह अमेठी आती जाती हैं I कहीं ना कहीं अमेठी की राजनीति में गर्माहट लाने की शुरुआत थी I सोमवार को सोनभद्र में अजय राय ने तो इसी चक्कर में विवादित बयान देकर खुद ही फंस गए हैं I
अजय राय का क्या था बयान
बीते सोमवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेता अजय राय ने केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता स्मृति ईरानी पर तंज कसते हुए कहा था कि वह सिर्फ ‘लटके-झटके’ दिखाने के लिए अमेठी आती हैं I इसी बात को लेकर भाजपा व कांग्रेस के नेता आमने-सामने आ गए हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं I जिसके चलते एक बार फिर राहुल गांधी एवं स्मृति ईरानी राजनीतिक प्रतिद्वंदिता आमने-सामने आ गई है I अमेठी की राजनीति एक बार फिर सुर्खियों में छा गई है I
स्मृति इरानी का पलटवार
स्मृति ईरानी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “सुना है राहुल गांधी जी आपने अपने किसी प्रांतीय नेता को अभद्र तरीके से 2024 में अमेठी में चुनाव लड़ने की घोषणा करवाई है I तो क्या आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूँ? दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे? डरेंगे तो नहीं???”उन्होंने ने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर गांधी खानदान को ऐसी अभद्र भाषा पसंद है कोई कांग्रेसी ऐसे अभद्र भाषा का प्रयोग करता है तो वह माफी क्यों मांगेगा I उनको गांधी खानदान से तमगा जो पाना है I गांधी खानदान का संस्कार ही है ऐसी टिप्पणियां किसी राजनीतिक दल का कार्यकर्ता नहीं कर सकता है I
स्मृति इरानी पर दिए बयान पर अजय राय पर मुकदमा दर्ज
स्मृति ईरानी पर अजय राय द्वारा दिए गए बयान पर सोनभद्र जिले के रावटसगंज थाने में भाजपा महिला कार्यकर्ता पुष्पा सिंह ने इस टिप्पणी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अजय राय को नोटिस जारी कर दी है वही राष्ट्रीय महिला आयोग ने टिप्पणी पर संज्ञान लेते हुए अजय राय को नोटिस भेजी है 28 दिसंबर को कोर्ट में पेशी होनी है I