विवाहिता की इलाज के दौरान मौत,पिता ने लगाया दहेज के लिए करते थे प्रताड़ित
1 min read
अमेठी I पिता की बातों को अगर माने तो दहेज के लिए आज फिर एक लड़की को अपनी जान गंवानी पड़ी I वहीं मृतका के पेट में पल रहे 7 – 8 माह के बच्चे को दुनिया भी देखना नसीब नहीं हुआ I और असमय काल के गाल में समा गया I प्राप्त जानकारी के अनुसार राकेश कुमार निवासी जामों थाना जामो ने अपनी लड़की बबली की शादी थाना मोहनगंज अंतर्गत शंकरगंज में बृजेश कुमार पुत्र भगत प्रसाद के साथ में 2020 में बड़ी धूमधाम से किया था और अपने सामर्थ्य के अनुसार दहेज भी दिया था I
लेकिन मायके वालों के अनुसार जब से शादी की विदाई हुई ससुराल वाले बबली को आए दिन मारते पीटते थे और दो लाख रुपये की मांग भी करते थे I मायके वालों की स्थिति अच्छी न होने के कारण रुपए नहीं दे पाए तो बीते 10 दिसंबर को बृजेश कुमार अपनी पत्नी बबली को लेकर जामो ससुराल आया I बबली की स्थिति अच्छी नहीं थी 7- 8 माह का गर्भ भी था एकदम मरणासन्न अवस्था में लाकर मायके में छोड़ दिया और खुद बिना बताए भाग गया I परिजनों ने बबली को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए भर्ती करवाया जहां 16 अक्टूबर की शाम को बबली की उपचार के दौरान मौत हो गई I बबली के मरने के बाद घर में कोहराम मच गया I वही पिता की लिखित तहरीर पर जामो थाने की पुलिस ने मुकदमा लिख कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है I
रिपोर्ट-दिनेश मिश्रा