सीएचसी जामो में गंदगी का अंबार अग्निशमन यंत्र बने पीक दान
1 min read
अमेठी I
आप लोग चौंकिए नहीं यह वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है जहां अभी 2 दिन पहले भारत रत्न से नवाजे गए I पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की फोटो के ठीक नीचे कूड़ेदान लिखा हुआ पंपलेट लगा था जिसे काफी गर्मजोशी के साथ उठाने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक शैलेश गुप्ता के द्वारा हटवाया गया I लेकिन उपरोक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बहुत सारी त्रुटियां अभी भी बरकरार हैं कमरों में गंदगी का अंबार है मरीजों को जो बेड पर चादर बिछाई जाती है उसको देखने से ऐसा लगता है कि बरसों से धुली नहीं है कमरों में बेतरतीब ढंग से इंजेक्शन रैपर तमाम और गंदगी ऐसे पड़ी हुई है जैसे कभी कमरे की साफ सफाई होती ही नहीं है यही नहीं आवश्यकता पड़ने पर जो अग्निशमन यंत्र लगे हुए हैं उसको पीक दान ̴ बनाकर रखा गया है I उसको यहां के लोग या आने जाने वाले लोग पान खाकर थूकने में प्रयोग कर रहे हैं और बगल में कूड़ेदान की तरह भी प्रयोग किया जा रहा है I
सीएमओ साहब कुछ तो करिए आपके द्वारा थोड़ी सी नजरे इनायत कर देने से जहां लोगों को साफ-सफाई और सुविधा मिलेगी वहीं कोई भी व्यक्ति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाएगा तो देखने में प्रिय लगेगा मन को और आंखों को अच्छा लगेगा I