26 लाख की लागत सें हो रहा जिला पंचायत की खड़ंजा सड़क का निर्माण
1 min read
अमेठी।
जिला पंचायत की निधि सें 1350मीटर का निर्माण कार्य अंतिम चरण मे हैं। इस सड़क के बनने सें आधा दर्जन सें अधिक गाँवो को सीधा लाभ मिलेगा।
सेमरौता सें पूरे दिर्गज को को जोड़ने वाले खड़ंजे का काम पुनः शुरू हो गया हैं। वार्ड नंबर 16सें जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दिनेश जायसवाल ने बताया की 1350 मीटर की सड़क का कार्य बीते वित्तीय सत्र मे शुरू हुआ था लेकिन मात्र 1100मीटर ही बन सका था लेकिन प्रयास के बाद बाकी 270 मीटर का काम भी शुरू हो गया हैं। इस सड़क के निर्माण सें आधा दर्जन गावों को सीधा लाभ मिलेगा। बसंतपुर, पटखौली, पूरे हरिहर, पूरे मोहनी, पूरे लोदी और पूरे दिर्गज का संपर्क सीखे सेमरौता – इंहौना मार्ग सें हो जायेगा।
– 8लाख की लागत सें हो रहा सोलर पेयजल का निर्माण।
ठोकरपुर ग्रामसभा के पुंडा मे स्थित हनुमान मंदिर स्थल पर सोलर पेयजल का निर्माण जिला पंचायत निधि सें किया जा रहा हैं। प्रतिनिधि दिनेश जायसवाल ने बताया की इसकी लागत 8लाख रूपये हैं। इसके बन जाने के बाद मंदिर आने वाले भक्तो एवं मुशाफिरो के पेयजल की समस्या समाप्त हो जाएगी।
फोटो – जिला पंचायत निधि सें बन रही खड़ंजा सड़क एवं सोलर पेयजल।