राष्ट्रीय किसान मंच के अध्यक्ष ने किया चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
1 min readबाराबंकी I
नगर पंचायत हैदरगढ़ के चेयरमैन पद के प्रत्याशी वेद प्रकाश बाजपेई के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन समारोह आज नगर पंचायत के दशहरा बाग में राष्ट्रीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं० शेखर दीक्षित जी के द्वारा किया गया! उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दीक्षित जी ने कहा कि जाति और धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले लोगों को हैदरगढ़ की जनता ने बार-बार मौका दिया है किंतु सूरत-ए-हाल नहीं बदली हमारे पास अभी मौका है आगामी चुनाव में दृढ़ इच्छाशक्ति से काम करने वाले , सच्चे और कर्मठ प्रत्याशी के रूप में वेद प्रकाश वाजपेई जी को भारी मतों से विजई बनाइए I
राष्ट्रीय महासचिव ओपी यादव जी ने कहा गरीब माई के पेट से जन्मे, लगभग 4 दशक से क्षेत्र की जनता में अपना शत-प्रतिशत समय देकर जो जनसेवा वेद प्रकाश बाजपेई जी ने की है हम लोगों का नैतिक दायित्व है कि आगामी नगर पंचायत चुनाव में वेद प्रकाश बाजपेई जी के पक्ष में मतदान कर भारी मतों से विजई बनाये ! कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आसाराम अवस्थी , माता प्रसाद अवस्थी , हरिशरण मिश्रा ,सिद्धनाथ तिवारी, किसान यूनियन जनसेवा के अध्यक्ष डॉ० एस० एस० सिंह , वरिष्ठ पत्रकार बृजेश मिश्रा , नवीन जी वीरेंद्र ओझा , प्रवक्ता पं० आशीष मिश्रा ,एडवोकेट महावीर सिंह बब्बन , तहसील अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती ममता यादव , अफसाना बानो , ब्लॉक अध्यक्ष हैदरगढ़ राम शंकर यादव सहित नगर पंचायत क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन मनोज दीक्षित ने किया I
कार्यक्रम में पधारे राष्ट्रीय किसान मंच संगठन के समस्त पदाधिकारियों व क्षेत्र के देवतुल्य मतदाताओं व ईष्टमित्र गणों का पं० वेद प्रकाश बाजपेई ने तहे दिल से स्वागत किया व समर्थन मांगा व अपने द्वारा किए गए प्रत्येक वायदे पर शत प्रतिशत खरा उतरने की भी बात कही I