गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत
1 min readनई दिल्ली I
गुजरात की 15 मई विधानसभ के चुनाव में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है I भाजपा की शानदार प्रदर्शनों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व एवं अमित शाह के प्रबंधन को श्रेय दिया जा रहा है I गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू एक बार फिर देखने को मिला है I भाजपा की राज्य में अब तक की सबसे बड़ी जीत हासिल हुई है I 15 वीं विधानसभा के चुनाव में भाजपा ने अपना ही 20 साल पुराना रिकॉर्ड के साथ ही कांग्रेस के 37 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है I भाजपा का अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन 127 सीटों का था, जो 2002 के चुनाव में मिली थी I भाजपा ने इसे पार करते हुए कांग्रेस के 1985 में बड़े नेता माधव सिंह सोलंकी के नेतृत्व में 149 सीटों के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया है I इसके साथ ही 2002 की चुनाव में मिले वोट प्रतिशत को भी पार कर दिया है I गुजरात में विधानसभा की 182 सीट है I राज्य में दो चरणों में विधानसभा के चुनाव के लिए मतदान हुआ I जिसमें पहले चरण में 1 दिसंबर को 89 सीटों पर वोट डाले गए, वही दूसरे चरण में 5 दिसंबर को 93 सीटों पर मतदान हुआ I जिनकी गिनती आज हुई, आए हुए नतीजों में भारतीय जनता पार्टी को 156 सीटों पर जीत मिली I वहीं कांग्रेस को 17 सीटों पर और आम आदमी पार्टी भी खाता खोलने में कामयाब रही ,जिन्हें 05 सीटें हासिल हुई I अन्य ने 04 सीट प्राप्त किए जिसमें समाजवादी पार्टी के 01 सीट भी शामिल है I
भूपेंद्र पटेल ने रिकार्ड मतों से हासिल की जीत
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घाटलोडिया सीट से रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल कर नरेंद्र मोदी एवं आनंदीबेन पटेल के मुख्यमंत्री रहते हुए विधानसभा चुनाव की जीत का अंतर को भी पीछे छोड़ते हुए रिकॉर्ड मतों से कांग्रेस के अमी याजनिक हो हराया I उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को 192,263 मतों से हराया I अमित शाह की संसदीय सीट में आने वाली इस सीट पर केंद्रीय गृह मंत्री ने भी भूपेंद्र के लिए वोट मांगे थे I इस रिजल्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह का असर की छाप देखने को मिली I