मार्ग दुर्घटना में कांस्टेबल की मौत
1 min read
अमेठी ।
कोतवाली मोहनगंज के अंतर्गत तिलोई – इन्हौना मार्ग पर ग्राम पंचायत लोधवरिया के निगहा अंधेमोड़ पर स्कूटी सवार एक कांस्टेबल की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई ।
मृतक लखीमपुर खीरी में तैनात था । घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया है ।मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है ।
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार पूरे दलगंजन रानी हरिवंशगंज मजरे कूरा निवासी सुनील कुमार( 34 वर्ष )पुत्र केदारनाथ गौतम कल देर शाम अपनी स्कूटी से निमंत्रण में शामिल होने राजाफतेपुर की ओर जा रहे थे कि तिलोई से एक किलोमीटर की दूरी पर निगहा के अंधे मोड़ पर स्कूटी सहित स्वयं गड्ढे में गिरा पाया गया। ग्रामीणों की सहायता से घायल को पुलिस एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलोई ले गई जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि मृतक लखीमपुर खीरी में पुलिस कांस्टेबल के पद पर तैनात था ।वर्तमान में छुट्टी पर घर आया हुआ था । उसकी शादी लगभग 10 वर्ष पूर्व हुई थी उसके दो नाबालिग पुत्रियां और एक पुत्र है। घटना लगभग 8:30 बजे शाम की बताई जा रही है ।मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है । एसओ ज्ञान चन्द्र शुक्ल ने बताया कि मृतक पुलिस कर्मी लखीमपुर खीरी में ट्राफिक पुलिस में तैनात था।