Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

श्रद्धा मर्डर का आरोपी आफताब पर हमला

1 min read
Spread the love

नई दिल्ली I
दिल्ली का बहुचर्चित श्रद्धा हत्याकांड के मुख्य आरोपी पर आज शाम रोहड़ी में तलवारों से लैस चार पांच लोगों ने मिलकर पुलिस वाहन पर हमला बोला है I पुलिस की मुस्तैदी के चलते हमला नाकाम हुआ I हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है I हमलावर एक मारुति वैन से आए हुए थे I मिली जानकारी के अनुसार रोहिणी एफएसएल के बाहर चार पांच हमलावरों ने जोकि तलवारों से लैस थे I दिल्ली में एफएसएल आफिस रोहिणी के बाहर पुलिस वाहन पर जिसमें श्रद्धा मर्डर केस का आरोपी आफताब पूनावाला थे, चार से पांच लोग तलवार से हमला कर दिया I लेकिन पुलिस तत्काल हरक़त में आयी I हमलावर चिल्ला रहे थे कि उसको दो मिनट बाहर निकालो, मार दूंगा I आफताब की गाड़ी पर हमला करने वाले कुछ आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है I हमलावरों ने हिंदू सेना के कार्यकर्ता होने का दावा किया है I वे सभी एक वैन से आए हुए थे I उनमें से तलवार और हथौड़ा भी पुलिस को मिले हैं I पकड़े गए निगम गुर्जर ने मीडिया को बताया कि आफताब ने श्रद्धा के 35 टुकड़े किए, हम उसके 70 टुकड़े करने आये थे I उसे सजा देनी होगी I उसने बताया कि हमलावरों की संख्या 15 थी I दिन से हम उसकी रेकी कर रहे थे I डीसीपी रोहिणी गुरइकबाल सिंह ने कहा कि हमलावरों को हिरासत में लिया है I पूछताछ चल रही है और इसके पीछे कौन है पता कर रहे हैं I पुलिस का कहना है कि जिस संगठन का नाम ये ले रहे हैं, उसकी जानकारी भी जुटाई जा रही है I सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की तीसरी बटालियन पर जेल से कैदियों को लाने ले जाने की जिम्मेदारी है I पुलिस वैन में आफताब के साथ एक सब-इंस्पेक्टर और चार पुलिसकर्मी सहित 5 पुलिसकर्मी मौजूद थे, पुलिस वैन सुरक्षित है I आफताब का रोहिणी के एफएसएल में पॉलीग्राफ टेस्ट हो रहा था I जिसके बाद पुलिस टीम उसे लेकर वापस जा रही थी I इसी दौरान कुछ लोगों ने पुलिस वैन पर हमला कर दिया I  इससे पहले FSL सहायक निदेशक संजीव गुप्ता ने कहा था कि एक्सपर्ट की टीम पॉलीग्राफ टेस्ट कर रही है और जल्द ही आज के सेशन पूरे कर लिए जाएंगे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »