मेरी बहन को मार डाला….रोते हुए भाई ने कहा
1 min read
अमेठी।
शिवरतनगंज थानाक्षेत्र के पूरे मैना मजरे खरावा गांव में एक युवती की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई।चार वर्ष पूर्व युवती का विवाह हुआ था। मायके वालों ने ससूराली जनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। जबकि ससुराल पक्ष का कहना है कि युवती ने आत्म हत्या की है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार खरांवा ग्राम पंचायत के पूरे मैना निवासी राम सागर रावत की बहू अशोककुमारी 24 की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई। सुसराली जनों के मुताबिक अशोक कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है और रविवार सुबह मामले की शिवरतन गंज पुलिस को सूचना की। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने शव को कब्जे में लिया और पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।थानाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह से मामले पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि जब मैं मौके पहुंचा तो महिला का शव चारपाई पर थी।महिला की हत्या हुई है या आत्महत्या है यह तो पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा।मृतका के भाई राम शरन के द्वारा लगाए गए आरोपों की भी जांच की जा रही है।
चार वर्ष पूर्व हुआ था मृतका का विवाह
थाना क्षेत्र शिवरतन गंज के पूरे मैना मजरे खरांवा निवासी रूपनारायन का विवाह वर्ष 2019 में अशोक कुमारी पुत्री राम दयाल निवासी गंगापुर संसारा थाना कोतवाली हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी के साथ हुआ था। मृतका के भाई राम शरन के अनुसार उन्होंने अपनी सामर्थ्य के अनुसार शादी में दान दहेज भी दिया था लेकिन फिर भी आए दिन सुसराल पक्ष के लोग मेरी बहन को प्रताड़ित किया करते थे। कई बार मेरी बहन ने बताया भी लेकिन मैं यह समझाकर बहन को दिलासा देता रहा कि समय के साथ सब ठीक हो जायेगा लेकिन ऐसा न हो सका आखिरकार इन दहेज लोभियों ने मेरी बहन की हत्या कर दी। वहीं दूसरी तरफ ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि महिला ने फांसी लगाई है मृतका के ससुर रामसागर लगातार सफाई देते रहे कि मेरी बहू ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।