राष्ट्र गौरव महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर डीएम से मिला अ0भा0क्ष0क0 परिषद
1 min readसुल्तानपुर I
आज अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश उपाध्यक्ष इंजीनियर आर पी सिंह व जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी सुल्तानपुर से मुलाकात की ।जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह नें राष्ट्रीय स्वाभिमान के प्रतीक राष्ट्र गौरव महाराणा प्रताप की एक आदमकद प्रतिमा नगर क्षेत्र स्थिति तिकोनिया पार्क में स्थापित करने हेतु अनुमति और उचित स्थल प्रदान करने की माँग सम्बन्धी मांगपत्र जिलाधिकारी को सौंपा ।जिलाध्यक्ष द्वारा खानपुर पिलाई अखण्डनगर प्रकरण पर भी जिलाधिकारी से वार्ता से की जिसके संदर्भ में जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि उन्होंने कल ही उपजिलाधिकारी कादीपुर को निर्देशित कर दिया है ,साथ ही साथ उन्होंने आश्वस्त किया कि किसी के साथ पक्षपात पूर्ण कार्रवाई नहीं होने पाएगी ।मीडिया प्रभारी डॉ अम्बिकेश प्रताप सिंह नें बताया कि जिलाधिकारी महोदय नें मांगपत्र पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए पत्र को अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को अग्रिम कार्रवाई हेतु प्रेषित कर दिया है । प्रतिमा की स्थापना पर होने वाला पूरा व्ययभार अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद सुल्तानपुर वहन करेगी । इस अवसर पर ठाकुर बसंत सिंह,सर्वेश सिंह,राजेन्द्र प्रसाद सिंह,सजल सिंह सनी ,पलकधारी सिंह,हरगोविंद सिंह,सुशील सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।