तीन दिवसीय क्रीड़ा महोत्सव का समापन
1 min read
रायबरेली । न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल शाखा सलोन, में आज तीन दिवसीय क्रीड़ा महोत्सव के समापन अवसर पर प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने पदक पदक हासिल किए तो उनके चेहरों पर झलक रहे उत्साह, उल्लास वह आत्मविश्वास को देखकर सहसा विश्व के सबसे युवा देश भारत का दृश्य साकार हो उठा। आज विद्यालय परिसर में ‘इंटर हाउसेज स्पोर्ट्स मीट’ 2022-23 का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया था। करीब तीन दर्जन से भी अधिक खेलों में टग आफ वार और कबड्डी के रोमांचक मुकाबलों को देखकर दर्शकों की सांसे रुक सी गई । शतरंज की भी कमोबेश यही हाल रही।आयोजन की शुरुआत विशेष अतिथियों के बैज अलंकरण एवं बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गान से से हुई। सीनियर वर्ग में अखंड प्रताप सिंह, मोहम्मद मुस्तफा, आलोक सिंह, आशुतोष पांडेय, अपूर्वा तिवारी, शिवानी सिंह, पूजा, हर्षिता शुक्ला, जूनियर वर्ग में साहित्य सिंह अभय भास्कर,अयांश सिंह,आर्यन मौर्य, और प्राथमिक वर्ग में देवव्रत, अथर्व प्रताप सिंह , आयुष, कायनात फातिमा और सृष्टि यादव के प्रदर्शन सराहनीय रहे।इस क्रीडा प्रतियोगिता में सुभाष हाउस विजेता और विवेकानंद हाउस उपविजेता रहे। पुरस्कार वितरण के इस अवसर पर आज के मुख्य अतिथि इंटरनेशनल रेफरी आफ ताइक्वांडो अमित श्रीवास्तव ने जहां खेलों पर प्रकाश डाला वहीं विशिष्ट अतिथि रहे सी.ओ. सलोन अमित सिंह व एस. एच. ओ. सलोन बृजेश राय ने टग आफ वार का फाइनल मैच देखने के उपरांत अपने स्कूली दिनों की यादें बच्चों के साथ साझा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर न्यू स्टैंडर्ड ग्रुप आफ स्कूल्स की ज्वाइंट सेक्रेटरी डा०रश्मि शर्मा ने अपने वक्तव्य में खेल को जीवन का अभिन्न अंग बताया और कहा की खेल व्यक्ति के जीवन को अनुशासित और उल्लासमय बनाते हैं साथ ही टीम भावना के साथ काम करने की प्रेरणा भी देते हैं इसलिए बच्चों को विविध प्रकार के खेलों के प्रति जागरूक किया जाना जरूरी है। इस मौके पर एन. एस. पी. एस. त्रिपुला, रायबरेली के प्रधानाचार्य शिव लखन प्रजापति ने स्वस्थ भारत के निर्माण में खेलों की महत्ता बताई। समारोह के समापन अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या कामाक्षा सिंह द्वारा सभी सम्मानित आगंतुकों के प्रति आभार एवं सभी शिक्षक- शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम का कुशल संचालन संचित गुप्ता सर और श्वेता मिश्रा तथा शशांक सर और अदिति मैम द्वारा संपन्न हुआ।