जब यमराज ने बाइक सवार का रोका रास्ता
1 min readअमेठी I
यातायात माह के चौबीसवें दिवस जनपद अमेठी पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात जागरूकता अभियान के अन्तर्गत प्रतीकात्मक यमराज के माध्यम से आम जनता को जागरूक किया गया साथ ही ई- रिक्शा व सवारी वाहनों से माल ढोने वाले वाहनों के चालकों को ऐसा न करने की हिदायत की गयी* ।
पुलिस अधीक्षक अमेठी के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी यातायात के कुशल नेतृत्व में आज यातायात पुलिस जनपद अमेठी व थानों द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात जागरूकता अभियान के अन्तर्गत टिकरिया गौरीगंज व कस्बा अमेठी में क्षेत्राधिकारी गौरीगंज मयंक द्विवेदी के नेतृत्व में प्रतीकात्मक यमराज के माध्यम से आम जनता को जागरूक किया गया । यमराज द्वारा हेलमेट, सीट बेल्ट न पहनने वाले चालकों से हेलमेट सीट बेल्ट पहनकर वाहन चलाने व यातायात नियमों का पालन करने हेतु चेतावनी दी गयी, साथ ही हेलमेट व सीट बेल्ट पहनकर वाहन चलाने वाले व यातायात नियमों का पालन करने वाले चालकों को दीर्घायु होने का वरदान भी दिया गया । ई- रिक्शा व सवारी वाहनों से माल ढोने वाले वाहनों के चालकों को ऐसा न करने की हिदायत की गयी, लगातार ऐसा करने वाले वाहनों के विरुद्ध चेकिंग व प्रवर्तन कार्यवाही की गयी साथ ही जागरूकता अभियान के अन्तर्गत यातायात नियमों के पालन से सम्बन्धित वैनर व पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगवाते हुए आम जनता को पम्पलेट व हैण्डबिल वितरित करते हुये यातायात नियमों का पालन करने हेतु निवेदन किया गया । दुर्घटना बाहुल्य ब्लैक स्पॉट स्थानों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया ।
मुख्य मार्गों तथा सड़क पर वाहनों को खड़ा करके दुर्घटना का कारण बनने व जाम लगाने वाले वाहनों को उनके मालिकों को आगे ऐसा न करने की चेतावनी देते हुये हटवाया गया न हटाने वाले वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गयी । मोटरसाइकिल एवं चार पहिया वाहनों के विरुद्ध भी जागरूकता के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया,यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 279 वाहनों का चालान करते हुए रुपये 3,21,500 /- जुर्माना योजित किया गया ।