धूमधाम से मनाई अमर शहीद झलकारी बाई की 192 वीं जयंती
1 min readअमेठी।1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की वीरांगना अमर शहीद झलकारी बाई की 192वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई।वीरांगना झलकारी बाई चेतना समिति की ओर से गाजे बाजे के साथ जुलूस निकाला गया ।जुलूस मे बहुजन समाज पार्टी, बामसेफ, भीम आर्मी सहित सभी अम्बेडकर वादी संगठनों के कार्यकर्ता शामिल हुए।मुंशीगंज में बडी संख्या में बामसेफ और अम्बेडकर कल्याण समिति के कार्यकर्ताओं ने वीरांगना झलकारी बचपन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।समारोह में सर्व समाज के लोग शामिल हुए।
समारोह की शुरुआत नगर स्थित बाबा साहब डा अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण और त्रिसरण पंचशील कार्यक्रम के साथ हुई।घोड़े पर झलकारी बाई की वेशभूषा मे एक बालिका के पीछे गाजे बाजे के साथ लोगों ने नगर मे जुलूस निकाला।गांधी चौक,सगरा तिराहा और ददन सदन तिराहे से होते हुए जुलूस अम्बेडकर प्रतिमा के पास सभा मे परिवर्तित हो गया।जुलूस का नेतृत्व आयोजन समिति के संयोजक संजय कुमार कोरी,रामचंद्र, प्रमोद कुमार ने किया।सभा मे सरकार से वीरांगना झलकारी बाई की आदमकद प्रतिमा लगवाने , उनके नाम से खेल स्टेडियम बनाने और जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की गई।मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य शकुंतला भारती ने कहा कि झांसी की रानी की जान बचाकर झलकारी बाई ने झांसी का महासंग्राम लडा और अंग्रेजी सेना के छक्के छुडाते हुए अपने पति पूरन के साथ युद्ध भूमि में वीरगति को प्राप्त हुई। झलकारी का जीवन भारतीय समाज की महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है।
बामसेफ के जिला संयोजक संजीव भारती ने कहा कि झलकारी बाई की जयंती उत्तर भारत के सभी राज्यों मे मनाई जा रही है।भारत सरकार इस वीरांगना के नाम से राष्ट्रीय स्मारक बनाने के साथ जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करे।
कार्य क्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक इन्द्र पाल गौतम और अध्यक्षता कैलाश कुमारी धम्मसेवक ने की।शिव दर्शन बौद्ध ने चेतना गीत प्रस्तुत किए। समारोह को रामचंद्र, दयाराम,रामशंकर दानी,अरुण कुमार, राजेश अकेला, ललित कुमार, राम किशोर आदि ने सम्बोधित किया।किसमता भारती,कर्मपती,ज्योति वर्मा,संगीता, राम पाल बौद्ध,हरिश्चंद्र कोरी,सत्यम, इश्तियाक ,बसपा के महामंत्री कमलेश कुमार, श्री नाथ, प्रतिमा, दीक्षा, सियाराम ,दिलीप कुमार आदि मौजूद रहे।