66 पीस कछुए की खाल व 702 शीशी अवैध दवा बरामद
1 min readअमेठी I
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार यादव थाना पीपरपुर मय हमराही तलाश वांछित व देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वस्तु वाहन दुर्गापुर चौराहे पर मौजूद थे कि वहीं पर उ0नि0 विवेक कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम अमेठी मय हमराही पहुंचकर आपस में अपराध के रोकथाम के संबन्ध में बात कर रहे थे कि तभी स्वाट टीम प्रभारी को WCCB के माध्यम सूचना मिली कि कुछ लोग एक पिकअप वाहन संख्या यूपी 70 केटी 9755 से कछुए की खाल व अवैध दवाओं को लेकर जा रहे हैं । इस सूचना पर थाना पीपरपुर पुलिस व स्वाट टीम द्वारा सुल्तानपुर से प्रतापगढ़ मार्ग पर कोल्ड स्टोर के पास वाहनो की चेकिंग की जाने लगी, कुछ समय बाद सुल्तानपुर की तरफ से एक पिकअप संख्या यूपी 70 केटी 9755 को पुलिस टीमों द्वारा हिकमत अमली से रोक कर चेक किया गया तो पिकअप वाहन में पीछे बैठे 07 व्यक्तियों छोटे कंजर पुत्र जननी कंजर नि0 पकड़ी थाना कोतवाली देहात जनपद सुल्तानपुर के कब्जे से 05 पीस कछुए की छाल व 100 शीशी PHENSEDYL (प्रत्येक 100 ML) , राजन कुछवनिया पुत्र हजारी नि0 गोधी गांधी वरौली खलीलाबाद रायबरेली रोड कल्ली पश्चिम थाना पीजीआई जनपद लखनऊ के कब्जे से 04 पीस कछुए की छाल व 75 शीशी PHENSEDYL (प्रत्येक 100 ML), करन सिंह आदिवासी पुत्र राजू सिंह नि0 वरौली खलीलाबाद रायबरेली रोड कल्ली पश्चिम थाना पीजीआई जनपद लखनऊ के कब्जे से 06 पीस कछुए की छाल व 25 शीशी PHENSEDYL (प्रत्येक 100 ML), बुलाकी पुत्र जननी कंजर नि0 पकड़ी थाना कोतवाली देहात जनपद सुल्तानपुर के कब्जे से 05 पीस कछुए की छाल व 100 शीशी PHENSEDYL (प्रत्येक 100 ML), नथई पुत्र पिचाली कंजर नि0 पकड़ी थाना कोतवाली देहात जनपद सुल्तानपुर के कब्जे से 06 पीस कछुए की छाल व 182 शीशी PHENSEDYL (प्रत्येक 100 ML), 6.छेदी पुत्र वंशी नि0 पकड़ी थाना कोतवाली देहात जनपद सुल्तानपुर के कब्जे से 20 पीस कछुए की छाल व 100 शीशी PHENSEDYL (प्रत्येक 100 ML), नन्हे पुत्र विदेशी पथरकट नि0 पकड़ी थाना कोतवाली देहात जनपद सुल्तानपुर के कब्जे से 20 पीस कछुए की छाल व 120 शीशी PHENSEDYL (प्रत्येक 100 ML) बरामद हुआ । पिकअप चालक मौके पर पिकअप छोड़कर भाग गया । उपरोक्त 07 तस्करों को समय करीब 12:30 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग कछुओं का शिकार कर उनका मांस खा लेते हैं तथा उनके खाल को सुखाकर अलग कर लेते हैं, जिसे पश्चिम बंगाल में ले जाकर बेंच देते हैं । एक दवा व्यापारी हम लोगों के गांव में आता है जो हम लोगों को PHENSEDYL दवाओं की शीशी देता है जिसे हम लोग पश्चिम बंगाल में उसके आदमी को दे देते हैं । थाना पीपरपुर द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।