Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

यातायात नियमों के प्रति सड़कों पर उतरे एसपी

1 min read
Spread the love

अमेठी I

यातायात माह के बाईसवें दिवस पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात जागरूकता अभियान के अन्तर्गत गौरीगंज कस्बे में वाहन चालकों व आमजनता के लोगों को जागरूक करते हुए पम्पलेट व हैण्डबिल वितरित किया गया।
आज पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा गौरीगंज कस्बे में आम जनता के लोगों को जागरूक करते हुये पम्पलेट व हैण्डबिल वितरित करते हुये वाहनों में नि:शुल्क रिफ्लेक्टर टेप लगाये गये तथा सड़क संकेतों के स्टिकर चिपकवाये गये । इस दौरान यातायात पुलिस जनपद अमेठी व थानों द्वारा सड़क दुर्घटना रोकथाम हेतु हेलमेट, सीट बेल्ट न पहनने वाले एवं ई- रिक्शा व सवारी वाहनों से माल ढोने वाले वाहनों के चालकों को ऐसा न करने की हिदायत की गयी, ऐसा करने वाले वाहनों के विरुद्ध चेकिंग व प्रवर्तन कार्यवाही की गयी, साथ ही जागरूकता अभियान के अन्तर्गत यातायात नियमों के पालन से सम्बन्धित वैनर व पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगवाते हुए आम जनता को पम्पलेट व हैण्डबिल वितरित करते हुये यातायात नियमों का पालन करने हेतु निवेदन किया गया ।

दुर्घटना बाहुल्य ब्लैक स्पॉट स्थानों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया । मुख्य मार्गों तथा सड़क पर वाहनों को खड़ा करके दुर्घटना का कारण बनने व जाम लगाने वाले वाहनों को उनके मालिकों को आगे ऐसा न करने की चेतावनी देते हुये हटवाया गया न हटाने वाले वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गयी । मोटरसाइकिल एवं चार पहिया वाहनों के विरुद्ध भी जागरूकता के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया । यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 367 वाहनों का चालान करते हुए रुपये 4,21,500/- जुर्माना योजित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »