स्मृति ने अपने संसदीय क्षेत्र में रेल सुविधाओं में बढ़ोत्तरी के लिए लिखा पत्र
1 min read
अमेठी I केंद्रीय महिला एवं बाल विकास व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री एवं अमेठी सांसद स्मृति इरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र में रेल सुविधाओं में बढ़ोत्तरी के लिए उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल को पत्र लिखा है। दीदी ने अपने पत्र में लखनऊ-वाराणसी व सुलतानपुर- लखनऊ रेल खंड पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाए जाने के साथ ही गौरीगंज, निहालगढ़ जगदीशपुर व कासिमपुर हाल्ट पर ट्रेनों के ठहराव के साथ ही कासिमपुर का नाम जायस सिटी या गुरु गोरखनाथ के नाम पर रखने की बात कही है।
केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि दीदी ने पत्र में कासिमपुर हाल्ट पर गाड़ी नंबर 15107 व 15108 लखनऊ बनारस इंटरसिटी के ठहराव के साथ ही कासिमपुर का नाम जायस सिटी या गुरु गोरखनाथ के नाम पर रखा जाए। गुरु गोरखनाथ का जन्म जायस के संगत नामक स्थान पर हुआ था। प्रतापगढ़- लखनऊ के बीच चलने वाली डेमू ट्रेन का संचालन शुरू करवाया जाए। पैसेंजर ट्रेनों के संचालन शुरू होने से बनी व ताला रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों को भी लाभ मिलेगा। अमेठी के रेभा व सलोन विधान सभा क्षेत्र के गांधीनगर में अंडर पास का निर्माण करवाया जाए। गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर पटना से जम्मू तक जाने वाली अर्चना एक्सप्रेस, उद्योग नगरी एक्सप्रेस, गरीब रथ, यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस, भोपाल एक्सप्रेस सहित इस रास्ते से गुजरने वाली सभी ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित करवाया जाय। गौरीगंज जिला मुख्यालय का रेलवे स्टेशन है। दीदी अमेठी के विकास के साथ अपनों की जरूरतों का हमेशा ध्यान रखती और उनका प्रयास है कि जल्द से जल्द उनकी अपनी अमेठी सभी तरह की सुविधाओं से सुसज्जित हो जाय।