बच्चों को अतीव प्रिय थे चाचा नेहरू:डॉ.फूलकली
1 min read
आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमेठी में पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर डॉ. फूलकली गुप्ता की अध्यक्षता में बाल दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसके अंतर्गत छात्राओं के द्वारा विद्यालय प्रांगण में भव्य एवं विशाल मेले का आयोजन किया गया। विद्यालय की शिक्षिकाओं एवं छात्राओं ने मिलकर मेले का खूब लुत्फ उठाया।
छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. फूलकली गुप्ता ने कहा कि महापुरुषों का जीवन चरित आगामी पीढ़ी हेतु संजीवनी सदृश होता है,उससे हमारे अन्दर के सुप्त गुणों का विकास होता है, हम अपने देश के उन्नयन में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रेरित होते हैं कार्यक्रम में ऋचा देवी, यशस्विनी भट्ट,रुचिका सिंह, जररीन बेगम, ममता कुमारी, राजेंद्र, रामबहादुर, राजेन्द्र,पवन, सुरेश और प्रियांशु मिश्रा के सहित सैकड़ों छात्राओं ने प्रतिभाग किया। साथ ही
आज सेन्टमेरीज इंग्लिश मीडियम स्कूल में भी बालदिवस समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें छात्र एवं छात्राओं ने जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण,बृक्षारोपण, सौर ऊर्जा इत्यादि से सम्बंधित अनेकों माडल का निर्माण किया था और इसके साथ ही एक भव्य मेला भी लगाया था जिसमें तरह तरह के पकवानों का स्वाद लिया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमेठी की प्रधानाचार्या / जिला आयुक्त (गाइड) डॉ० फूलकली गुप्ता रहीं एवं पी०जे थामस कार्यक्रम अध्यक्ष रहे। कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्या बिंदु त्रिपाठी (प्रधानाचार्या) ने भी सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया । और विद्यालय की शिक्षिका सरला, रणवीर यादव, शिवम शुक्ला, साधना, बीनू, प्रिया श्रीवास्तव, राखी, आंँचल, आयुषी, राजेन्द्र, मनाली सिंह, तान्या, शगुन उपाध्याय, सरगम, अंशिका, प्रियांशु इत्यादि ने अपना बहुमूल्य योगदान किया I