पत्नी के सामने फरियादी को पीटना दरोगा को पड़ा मंहगा
1 min read
बहराइच। मुर्तिहा कोतवाली के अमृतपुर पुरैना चौकी में तैनात दरोगा को पुलिस अधीक्षक ने फरियादी को पुलिस चौकी में पत्नी के सामने पीटने और फरियादी दंपति से बदसलूकी करने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा भी दिया है।
जिले के कोतवाली मुर्तिहा अंतर्गत अमृत पुर पुरैना चौकी में उप निरीक्षक राधेश्याम यादव की तैनाती थी। दो दिन पूर्व अमृतपुर गांव निवासी मनोज कुमार पत्नी के साथ चौकी पर दबंगो द्वारा मारपीट करने और अकारण परेशान करने का प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचे थे। उस समय रात के 11 बज रहे थे। ग्रामीण की फरियाद पर कार्यवाही करने के बजाय चौकी इंचार्ज राधेश्याम यादव भड़क उठे, पीड़ित को न्याय दिलाने के बजाय चौकी में ही पत्नी के सामने उसकी जमकर पिटाई कर दी। पत्नी द्वारा पति की गुहार करने पर चौकी इंचार्ज ने महिला को भी भला बुरा कहा।
चौकी इंचार्ज ने गाली भी दी। जिसका वीडियो पीड़ित के परिवार के लोगों ने बना लिया। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी को पत्र दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दरोगा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय ने बताया कि दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। विभागीय जांच की जा रही है।