साहब… कब भरे जायेंगे रजबहा की पटरी पर बनी सड़क के गड्ढे !
1 min read
अमेठी।
सिंहपुर रजबहा पर टेढ़ई जगतपुर मार्ग पुल से अहोरवा भवानी तक सर्विस पटरी पर बनी सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त है मार्ग में बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं।क्षेत्रीय ग्रामीणों को आशा थी मुख्यमंत्री की घोषणा कि 15 नवंबर तक सभी मार्गों को गड्ढा मुक्त किया जाएगा,के तहत इस मार्ग का भी कल्याण हो जायेगा।लेकिन अभी तक इसके गड्ढे भरे जाने की कोई सूचना नहीं है।
सिंहपुर रजबहा पटरी पर 8 किमी का मार्ग दो टुकड़ों में पहले सातन पुरवा से अहोरवा भवानी 5 किमी 2004 – 5 में बना था और सातनपुरवा से टेढ़ई 3किमी मार्ग 2007 -08 में बना था।निर्माण के बाद एक बार इन मार्गों की मरम्मत हुई थी उसके बाद से मार्ग की मरम्मत भी नहीं हुई और मार्ग में बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं।
8 किमी लंबा यह नहर मार्ग कितना महत्वपूर्ण है इसका इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस मार्ग से अहोरवा भवानी मंदिर,सिंहपुर ब्लाक मुख्यालय,सीएचसी ,पशुचिकित्सालय,ग्रामीण बैंक अहोरवा भवानी,बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा पन्हौना, जिला सहकारी बैंक सिंहपुर,स्टेट बैंक शाखा सिंहपुर और सीधे तिलोई को भी जोड़ने वाला सबसे सीधा मार्ग है यही नहीं यह मार्ग खरांवा,कुसुंभी,टिकरी,भुलैया पुरवा,कुम्हारन पुरवा,भवन पुरवा,जगतपुर,गंगा का पुरवा,पूरे धना, टेढ़ई आदि गांवों को जोड़ता है।इस मार्ग से प्रत्येक सोमवार मां अहोरवा भवानी के दर्शन को सैकड़ों की संख्या में भक्त निकलते हैं।इसके अलावा ब्लाक ,अस्पताल,बीज भंडार,पशु चिकित्सालय में आवश्यकता अनुसार जाने वाले जनमानस के लिए यही प्रमुख मार्ग है।क्षेत्र वासियों के लिए यह मार्ग जीवन रेखा की तरह है।क्षेत्र वासियों ने नहर मार्ग की पटरी भराए जाने की मांग की है।
क्या कहते हैं अधिकारी —
पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता डी के गंगवार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि क्षेत्र की अधिकांश सड़को की पैच मरम्मत कराई जा रही है जो छूटे मार्ग हैं उनका भी सर्वे किया जा रहा है सभी सड़कें अच्छी बनेंगी।गांव वाले भी सड़कों की पटरी की सुरक्षा पर ध्यान दे तो सड़क नहीं खराब होगी इस समय विभिन्न गांवों में हर घर जल योजना के तहत पाईप डाली जा रही हैं यह कार्य करने वाले ठेकेदारों ने सबसे ज्यादा ग्रामीण सड़कों को नुकसान पहुंचाया है सड़क पर नालियां बना दी हैं जिनमे वाहन फंसते हैं और गड्ढे हो जाते हैं।और वहीं पर डामरी कृत पिच खराब हो जाती है।ग्रामीण भी अपनी जिम्मेदारी समझे और सड़क को बचाएं।