डीएम से अधिवक्ता के परिजनों की सुरक्षा की लगाई गुहार
1 min read
अमेठी I
अधिवक्ता के परिजनों के साथ हुई मारपीट को लेकर बार एसोसिएशन मैदान में आ गया है। जिलाधिकारी से मिलकर परिजनों को सुरक्षा प्रदान करने का ज्ञापन दिया है। गौरतलब हो कि कोतवाली मुंशीगंज के धरईमाफी में विगत दिवस दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। जिसमें विपक्षी अधिवक्ता के परिजनों से मारपीट करते हुए रिवाल्वर छीन ले गए थे। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी कलेक्ट्रेट जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र को ज्ञापन सौंपाकर मांग की है कि संघ के अधिवक्ता पूर्व सचिव बृजेश पाण्डेय व अंजनी कुमार पाण्डेय एडवोकेट के परिजनों के ऊपर 31 अक्टूबर की रात्रि लगभग 10 बजे गांव के दबंग रविकर पाण्डेय सुत कमलाकान्त आदि नामजद सात लोग व कुछ अन्य अज्ञात लोगों द्वारा घर में घुसकर जान से मारने की नियत से मारा पीटा गया था। हल्ला गुहार सुनकर अधिवक्ता के सगे चाचा राजेश पाण्डेय सुत मातादीन पाण्डेय जब अपने परिवार वालों को बचाने पुराने घर आये तो सभी लोगों ने उनको भी मारा-पीटा गया तथा उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर छीनकर चले गए। अधिवक्ता के चाचा की तबियत काफी समय से बहुत खराब रहती थी। उनका इलाज मेदांता हास्पिटल लखनऊ से चल रहा है। घटना के सम्बन्ध में जब प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने परिवार वाले गये तो थाना प्रभारी मुंशीगंज शिवाकांत पाण्डेय के द्वारा रिवाल्वर मिलने के आश्वासन पर परिवार द्वारा रिवाल्वर छीनने की बात प्रार्थना पत्र में नहीं लिखा गया। लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी रिवाल्वर नहीं मिली है। जिसमें परिजनों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि मामले को स्वयं संज्ञान लेते हुए रिवाल्वर की गहन छानबीन के माध्यम से रिवाल्वर रिकबर कराया जाय।अधिवक्ता के चाचा को जान से मारने की सुपारी दी जा चुकी है। दबंग आरोपियों के द्वारा बड़ी साजिश के तहत कोई अप्रिय घटना करवा सकते हैं। विपक्षीगण के विरुद्ध थाना मुंशीगंज में परिवार वालों को मारने को लेकर दो मुकदमा अपराध संख्या 220 व 223 दर्ज है। आरोपी अधिवक्ता और उनके परिवार वालों के ऊपर किसी समय कोई अप्रिय घटना कर व करवा सकते हैं। और अधिवक्ता के चाचा की छीनी गयी रिवाल्वर के संबंध में उक्त लोगों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाये जाने व रिवाल्वर वापस दिलाये जाने की कृपा की जाय तथा अधिवक्ता के चाचा को सुरक्षा दिलायी जाय।