आवारा सांड के हमले में एक किसान की मौत, तीन अन्य घायल
1 min read
अमेठी। यूपी के अमेठी में मोहनगंज थाना क्षेत्र के गोबरे गांव में एक सांड के हमले में एक शख्स की जान चली गई, जबकि उसे बचाने आए तीन लोग घायल हो गए।ये दर्दनाक घटना अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्र की है।यहां के गोबरे गांव में रहने वाले रामकृष्ण यादव को सुबह खबर मिली कि उनके खेत में सांड घुस आया है। ये खबर मिलते ही 59 वर्षीय रामकृष्ण यादव सांड को खदेड़ने के लिए खेत में पहुंच गए। जब उन्होंने सांड के खेत से बाहर निकालने की कोशिश की तो सांड ने उन पर ही हमला बोल दिया। सांड को बेकाबू होते देख रामकृष्ण को बचाने के लिए गांव के तीन और लोग भी वहां पहुंच गए, लेकिन सांड ने उन्हें भी पटक पटक कर घायल कर दिया। इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया।बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।जिसके बाद रामकृष्ण यादव को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, वहीं तीन घायलों का भी इलाज किया जा रहा है।मृतक के बेटे अमरीश यादव ने बताया कि सांड के हमले की वजह से उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसके बाद तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।मृतक रामकृष्ण यादव लखनऊ स्थित सचिवालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। वो अभी पांच नवंबर को ही घर पर आए थे।पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है।