बाबा नंदमहर धाम पहुंचे पुलिस अधीक्षक लिया मेले का जायजा
1 min read
अमेठी I
बाबा नंदमहर धाम पर लगने वाला दो दिवसीय रात दिन का मेला सोमवार से शुरू हो गया हैं। मेले में श्रद्धालुओं और दुकानदारों को सुरक्षा और किसी तरह की अव्यवस्था का सामना न हो। इसके लिए पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी दलबल के साथ मेले में पहुंच गए। और मंदिर परिसर का सुरक्षा की दृष्टिकोण से जायजा लेते हुए दूर दराज से दुकान लेकर आए दुकानदारों से भी उनकी समस्याओं के बारे में विधिवत जानकारी ली, मेले में तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियो को सख्त निर्देश दिया, कि मेले में किसी तरह की गड़बड़ी न होने पाएं । मेले में श्रद्धालु और दुकानदारों में सुरक्षा की भावना बनी रहे।
जबकि पूर्व के वर्षो में लगे सभी मेलों में पाकेटमार और महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाला गिरोह रात भर सक्रिय रहता था। मामला पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आते ही मेले की जमीनी हकीकत की व्यवस्था देखने को निकल पड़े। मेले में भ्रमण से दुकानदार और श्रद्धालुओं में सुरक्षा की भावना जगी हैं। सपा जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने बताया कि बाबा नंदमहर धाम मेला के इतिहास में यह पहली बार हुआ है, जब जिले का पुलिस विभाग का मुखिया खुद मेले में आकर सुरक्षा का जायजा लिया हो। और सबके अन्दर सुरक्षा भावना का अहसास कराया हो। उनके निरीक्षण से मेले में दुकानदारों और श्रद्धालुओं में सुरक्षा की भावना जग गई है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी का आभार प्रकट किया।यादव समाज से राम केवल यादव, मनोदत्त यादव, केदारनाथ, शिव दर्शन प्रधान, राजेंद्र कुमार प्रधान, राम राज पूर्व प्रधान, दुर्गेश यादव प्रधान, बिजेंद्र बी डी सी, राकेश बी डी सी, अनिल यादव, कंसराज यादव, बाबूराम यादव, जग प्रसाद आदि ने पुलिस मुखिया के कार्य की बहुत ही सराहना और प्रशंसा कर रहे हैं। जो चर्चा का विषय बना हुआ है।