भाई ही निकला बहन का हत्यारा,दोहरे हत्याकांड का हुआ खुलासा
1 min readफर्रुखाबाद I
झूठी शान सम्मान के लिए कैसे लोग अपने खून के रिश्ते का भी खून का डालते हैं I उन्हें जरा भी एहसास नहीं होता कि अपना ही खून है I एक जीता जागता उदाहरण फर्रुखाबाद में देखने को मिला I जब एक भाई ने खून से सने चाकू के साथ थाने पहुंचकर यह बताया कि उसने अपनी बहन और उसके प्रेमी की हत्या कर दी है I इतना सुनते ही पुलिस स्टाफ हतप्रभ रह गया I एक बार उन्हें विश्वास नहीं हुआ लेकिन उनके हाथ में खून से सना चाकू देख उसकी बातों पर विश्वास करना ही पड़ा I ऑनर किलिंग की घटना कमाल गंज क्षेत्र के ग्राम राजेपुर सराय मेदा की है, जहां शिवानी उम्र लगभग 16 साल का गांव के ही रामकरन उम्र लगभग 25 वर्ष के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था I बीते शनिवार की रात अचानक शिवानी घर से गायब हो गई उसके बाद परिजन एवं उसका भाई नीतू ने खोजबीन शुरू की रविवार भोर सुबह 3:00 बजे भाई नीतू ने बहन शिवानी और उसके प्रेमी रामकरण को पकड़ लिया पहले इन दोनों की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की उसके बाद दोनों को लेकर श्रृंगीरामपुर खन्ता नाला पर ले गए I जहां उन्होंने दोनों की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी I बाद में हत्यारोपी भाई नीतू खून से सना चाकू लेकर थाने पहुंचा, और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर, पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल, फतेहगढ़ को भिजवाया। ऑनर किलिंग की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा इस, दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश करने के लिए चार पुलिस टीमों का गठन किया। उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड में नामजद चार आरोपियों के अलावा जो भी प्रकाश में आएंगे उन पर कार्रवाई होगी। पुलिस ने हत्यारोपी नीतू को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही फरार परिवारीजनों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है।