धान क्रय केंद्रों पर लूट की पराकाष्ठा- किसान मंच
1 min read
सीतापुर I मुंशीगंज किसान मंच कार्यालय पर संपन्न मासिक बैठक में उपस्थित पदाधिकारी साथियों द्वारा वर्तमान की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की गई!राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में सीतापुर जिला प्रशासन की उदासीनता के चलते किसानों के साथ आम जनमानस बहुत ही परेशान है I
पुलिस विभाग में वसूली के लिए की जा रही बर्बरता चरम पर है I विगत 27अक्टूबर को कोतवाली देहात के अंतर्गत चौकी शाह महोली में शाह महोली निवासी चमन को वसूली के लिए वहां इतना पीटा गया कि उसकी आंत फट गई, और परिवार से 16000/रुपए की रिश्वत लेकर अस्पताल रिफर किया गया I वहां से जवाब होने वह लखनऊ अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है I महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अल्पना सिंह ने जनपद सीतापुर में स्थापित 125 धान क्रय केन्द्रों पर धान में कोई न कोई कमी निकाल कर गल्ला मंडी में औने पौने दामों में बेंचने को मजबूर कर सिर्फ बिचौलियों के माध्यम से लूट चल रही है I और जिम्मेदारों के कानों पर शिकायत के बावजूद जूं तक नहीं रेंग रही I मंडल अध्यक्ष निर्भय सिंह ने कहा कि मिश्रिख गल्ला मंडी प्रथम धान क्रय केंद्र प्रभारी संदीप श्रीवास्तव द्वारा कमियां निकाल कर सभी किसानों से 100/रुपए कुंतल की वसूली के बाद ही तौल की जा रही है I आपत्ति करने पर बोलते हैं ऊपर वाले अधिकारियों को हिस्सा देना पड़ता है I बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने कहा उपरोक्त मुद्दों पर जिला प्रशासन अगर अविलंब ठोस एवं प्रभावी कार्रवाई नहीं करता है फिर हम सभी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे I बैठक में विजय कुमार सिंह,सतीश कुमार सिंह,सन्तोष पाण्डेय,मो० नफीस, शिवम् सिंह, आयुष भारती,दिव्य सिंह,धीरेन्द्र यादव,पद्दमा सिंह, ज्ञानेंद्र कुमार,श्री कृष्ण पाल,राहुल सिंह सहित किसान साथी उपस्थित थे!