11 लाख 32 हजार रुपये नगद व 566.7 ग्राम पीली धातु के साथ 07 व्यक्ति गिरफ्तार
1 min readअमेठी I जिले की पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान उस समय बड़ी सफलता मिली, जब एक कार पर सवार लोगों की तलाशी के दौरान करीब 11:30 लाख रुपए और करीब 600 ग्राम सोने के बिस्किट मिले फिलहाल पुलिस उसे पीली धातु बता रही है जोकि गोल्डन जैसी लग रही है I
मिली जानकारी के मुताबिक उ0नि0 राकेश सिंह थानाध्यक्ष जायस मय हमराही द्वारा तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान एक सफेद स्कार्पियो नं0 RJ 14 UH 4420 पर सवार 07 व्यक्तियों मो0 इरफान पुत्र रुकसार अहमद, मो0 इकरार पुत्र रुकसार अहमद निवासीगण पूरे मदार मोहना थाना जायस जनपद अमेठी, पुनीत सिंह पुत्र पहल सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट चुडियाला थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार, मो0 रफीक पुत्र स्व0 गन्नी खाँ निवासी गौसिया शेरानी आवाद थाना खुनखुना जनपद नागौर राजस्थान, अश्वनी त्यागी पुत्र महेश त्यागी निवासी झाबिरन कस्बा व थाना देवबंद जनपद सहारनपुर, सचिन कुमार पुत्र घनश्याम सिंह निवासी छितौड़ा थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर को रायबरेली सुल्तानपुर रोड मोजमगंज पुल के पास से हिरासत में लिया गया I वाहन की तलाशी लेने पर गाड़ी की डेस्कबोर्ड से 11 लाख 32 हजार रुपये व 566.7 ग्राम पीली धातु (गोल्ड जैसा प्रतीत) बरामद हुई । उपरोक्त बरामद रुपये व बरामद धातु के कागज मांगने पर कोई वैध प्रमाणपत्र दिखा न सके ।
हिरासत में लिये गये व्यक्तियों से पूछताछ की गयी तो बताया कि हम लोग मिलकर यह धन्धा काफी दिनों से करते चले आ रहे हैं । पुनीत सिंह और मो0 इकरार ने बताया कि इसे हम दोनों दुबई से हवाई जहाज से दो पैकेट लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पर आये थे । जिसमें से 01 पैकेट बेंच दिये था और एक पैकेट बचा हुआ है । बरामद रुपये उसी बिक्री के हैं । बरामद रुपये, धातु व हिरासत में लिये गये व्यक्तियों के संबंध में अग्रेतर आवश्यक कार्यवाही हेतु आयकर विभाग लखनऊ को सूचित किया गया ।