पराली जलाने पर प्रधान दर्ज कराए सम्बंधित के विरुद्ध एफआईआर
1 min read
सुलतानपुर: जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने जिले के समस्त ग्राम प्रधानों और पंचायत सचिवों को खण्ड विकास अधिकारियों के माध्यम से निर्देशित किया है कि गॉव में पराली अथवा फसल अवशेष न जलाएं। डीएम ने इस सम्बन्ध में ग्राम पंचायतों में बैठक कर आम जन मानस को पराली को निस्तारण करने और होने वाले पर्यावरण प्रदूषण संबंधी जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ग्राम सभाओं में आयोजित बैठक सम्बन्धी फ़ोटो लेकर अपने समन्धित ब्लाक मुख्यालय पर जमा करने के भी निर्देश दिए हैं । डीएम ने ग्राम प्रधानों को पराली जलाने वालों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। ग्राम प्रधान यह भी सुनिश्चित करें कि यदि किसान भाई अपनी पराली निस्तारण नहीं कर पा रहे हैं तो उन्हें एक जगह एकत्र कर गौ शाला भिजवाने की व्यवस्था करें। जिलाधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानों और सचिवों को निर्देशित किया है कि पराली जलाए जाने संबंधी निगरानी शासन स्तर से भी हो रही है इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।