चाय की चुस्की ले आयी मौत का फरमान !
1 min readगुरुवार को भैया दूज के मौके पर एक घर में वह समय मातम पसर गया जब उसकी परिवार के 4 लोगों की चाय पीने से मौत हो गई चाय पीते समय उन्हें क्या पता था कि चाय की चुस्की उनका मौत का सबब बनेगी मैनपुरी जिले के थाना औंछा के नगला कन्हई मैं घर में बनी चाय पीने से दो सगे भाइयों सहित चार लोगों की मौत हो गई I जबकि एक की हालत गंभीर है जिसे सैफई भेज दिया गया है I जानकारी के मुताबिक नगला कन्हई गांव निवासी शिवनंदन के घर में भैया दूज की तैयारी जोरों से चल रही थी परिवार में हंसी खुशी का माहौल था I उनके घर पर उनके ससुर रविंद्र सिंह निवासी फिरोजाबाद भी आए हुए थे सभी के लिए सुबह की चाय आई I सभी एक साथ बैठकर पी रहे थे कि तभी अचानक रवीन्द्र सिंह तबीयत अचानक खराब हो गई I सभी उनको जब तक संभालते ,तब तक शिवनंदन का छह वर्षीय बेटे शिवांग और पांच वर्षीय बेटे दिव्यांश की भी हालत बिगड़ गई और आनन-फानन में परिजन तीनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे I लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी और चिकित्सकों ने भी मृत्यु घोषित कर दिया I और गम्भीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने सोहबरन सिंह और शिवनंदन को सैफई को रिफर कर दिया I जहां इलाज के दौरान सोहबरन सिंह की मौत हो गई I वहीं शिवनंदन की हालत गम्भीर बनी हुई है I पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि चीनी की जगह कीटनाशक दवा चाय में पायी गयी है I चाय बनाते समय घर की किसी महिला ने चीनी की जगह कीटनाशक दवा का प्रयोग चाय में कर दिया जिससे यह घटना हुई I फॉरेंसिक टीम ने चाय में पड़ने से संबंधित सामानों को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच के लिए फॉरेंसिक लैब को भेज दिया है I अब सवाल यह उठता है कि कीटनाशक दवा किसी लापरवाही की वजह से पड़ी है या फिर जानबूझकर डाला गया है I इन सवालों का जवाब पुलिस को जांच के बाद ही मिल पाएगा I जो भी हो इस घटना से एक हंसता खेलता परिवार मौत की आगोश में चला गया और भैया दूज जैसे हंसी खुशी का त्यौहार मातम में बदल गया I