ये कन्नड़ फिल्म कर रही है बॉक्स ऑफिस पर रिकार्ड तोड़ कमाई
1 min read
बॉलीवुड इंडस्ट्री में जहां एक तरफ अच्छी फिल्मों का टोटा लगा हुआ है I फिल्में चल नहीं रही डायरेक्टर प्रोड्यूसर एक्टर सभी परेशान हैं I वहीं दूसरी तरफ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक धमाकेदार फिल्में रिलीज हो रही हैं I जो दर्शकों को खूब पसंद आ रही हैं इसके साथ ही फिल्म में ढेर सारी कमाई भी कर रही हैं और नित्य नए रिकॉर्ड बना रही हैं I साउथ फिल्म कुछ समय पहले ही संजय दत्त जैसे सितारों से सजी केजीएफ चैप्टर 2 रिलीज हुई थी I जिसने साउथ इंडस्ट्री में नया रिकॉर्ड बनाया और कन्नड़ फिल्मों में नंबर एक पर स्थान बना लिया और रिकॉर्ड कमाई की I अभी हाल ही में 30 सितंबर को रिलीज हुई ऋषि शेट्टी की कंतारा फिल्म ने केजीएफ-1 को भी पीछे छोड़ते हुए अब तक कर्नाटक में 111 करोड रुपए कमा चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है I जिसमें महीने के चौथे हफ्ते में 14 करोड़ की कमाई भी शामिल है I वीकेंड होने के कारण कंतारा की कमाई में भारी इजाफा हुआ I फिल्म जानकारों का मानना है कि अब तक 170 करोड़ों रुपए कमा कर कन्नड़ फिल्मों में दूसरी सबसे बड़ी कमाने वाली फिल्म बन गई है I चौथा हफ्ता खत्म होते होते उम्मीद जताई जा रही है कि कंतारा फिल्म 230 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी I
फिल्म में ऋषभ शेट्टी लीड रोल में हैं और उन्होंने काफी जबरदस्त काम किया है। फिल्म कन्नड़ में 30 सितंबर को रिलीज हुई, वहीं अच्छे रिस्पॉन्स के बाद फिल्म को तमिल, हिंदी, तेलुगु और मलयालम में 14 अक्टूबर को रिलीज किया गया। बता दें कि केजीएफ चैप्टर 2 ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म आज भी नंबर एक पर कायम है I
क्या है फिल्म की स्टोरी
कंतारा की कहानी में मिथकों, किंवदंतियों और अंधविश्वास की दिलचस्प स्टोरी दिखाई गई है I फिल्म की पिक्चराइजेशन इस कदर दर्शाई गई है कि इसे देखकर कोई भी रोमांचित हो जाए I वहीं, इसकी कहानी पवित्र रीति-रिवाजों-परंपराओं, छिपे हुए खजाने और पीढ़ीगत रहस्यों पर आधारित है I जिसे लोगों द्वारा खूब प्यार मिल रहा है I कहा जा रहा है कि लोग इस फिल्म से खुद को जोड़ पा रहे हैं I यही कारण है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ खिंची चली आ रही है I ये 1847 के वक्त की कहानी है, जिस में कर्नाटक के तटीय क्षेत्र में एक काल्पनिक गांव दिखाया गया है। इस फिल्म में भूत कोला जैसी क्षेत्रीय परंपराओं को दिखाया गया है। फिल्म में लोगों की भावनाओं और नए वक्त की समस्याओं को थोड़ा बहुत जोड़ गया है।
कन्नड एक्टर पर एफआईआर दर्ज
कन्नड़ फिल्म कांतारा एक ओर जहां दर्शकों को पसंद आ रही है तो दूसरी ओर बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म की रिलीज के बाद से ‘भूत कोला’ की परंपरा पर चर्चा हो रही है, लेकिन इस बीच कन्नड़ एक्टर चेतन अहिंसा के खिलाफ हिंदुओं की भावनाएं आहत करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। चेतन ने इस पर कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी दी है।
कन्नड एक्टर का विवादास्पद बयान
कन्नड एक्टर चेतन अहिंसा ने अपने विवादास्पद में कहा था कि भूत कोला की परंपरा हिंदू धर्म का हिस्सा नहीं है और यह हिंदू धर्म के अस्तित्व में आने से पहले भी मौजूद थी। कांतारा की रिलीज के बाद चेतन ने सोशल मीडिया पर फिल्म में दिखाई गई भूत कोला परंपरा पर रिएक्ट किया था और अपने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘जैसे हिंदू भाषा को थोपा नहीं जा सकता, वैसे ही लोगों पर हिंदुत्व नहीं थोपा जा सकता। भूत कोला भूमि के मूल निवासियों की परंपरा है। यह हिंदू धर्म के तहत नहीं आएगा।’ इसी बयान पर उनके खिलाफ़ एफआईआर दर्ज की गई है।